Gaon Connection Logo

आसान हुई महंगी शिक्षा की राह, छात्रवृत्ति पाने में बडी4स्टडी करेगी पूरी मदद

Buddy4Study

लखनऊ। ग्रामीण भारत में जहां आज भी बहुत सारे विद्यार्थी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में बडी फॉर स्टडी संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।

व्यवसायिक स्तर

छात्रवृत्ति: इंडिया फैलो सोशल लीडरशिप प्रोग्राम 2017

विवरण: जो उम्मीदवार विनिम्रता पूर्वक, ईमानदारी और बिना किसी भय तथा किसी भी मुश्किल स्तिथि में सहज रहकर सामाजिक कार्य करने के लिए तैयार है वे 13 महीने के इस सामाजिक लीडरशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मानदंड: 20 से 28 वर्ष तक उम्मीदवार जिन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर ली है या फिर फिर 2017 में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने वाले हैं वे युवा उम्मीदवार इस व्यवसायिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन: इंडिया फैलो सोशल लीडरशिप प्रोग्राम 2017के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

छात्रवृत्ति: प्रतिमाह 15,000 रुपये, मार्गदर्शन, नेटवर्किंग में सहयोग दिया जाएगा।

अंतिम तिथि: 28 फरवरी, 2017

Source URL: http://www.b4s.in/gaon/IFS2

शिक्षा और करियर से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एेप

अंतरर्राष्ट्रीय विद्यालय स्तर

छात्रवृत्ति: टाटा स्कॉलरशिप-कॉर्नेल यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क 2017

विवरण: भारत के विद्यार्थी जो ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम के लिए न्यू यार्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम में दाखिला ले चुके हैं या दाखिला लेने वाले हैं वे होनहार विद्यार्थियों से इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

मानदंड: 12वीं पास केवल भारतीय विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन: केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लाभ: डिग्री प्रोग्राम के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

अंतिम तिथि: 15 मार्च, 2017

Source URL: http://www.b4s.in/gaon/TS-0

अंतरर्राष्ट्रीय विद्यालय स्तर

छात्रवृत्ति: स्टाइपेंडियम हंगरीकम स्कॉलरशिप प्रोग्राम

विवरण: हंगरियन सरकार द्वारा इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत हंगरी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थी जो अंग्रेजी में पारंगत हों व एक वर्ष के लिए वहां की भाषा का कोर्स करने करने के लिए तैयार हैं, वे स्टाइपेंड (भत्ता, वृत्ति) वाली इस हंगरी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मानदंड: 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, एमफिल, पीएचडी या फिर पोस्ट डॉक्टरोल विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन: इस छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

लाभ: 100 फीसदी ट्यूशन फीस माफ की जाएगी, मासिक भत्ता दिया जाएगा व इसक अलावारहने का खर्च व मेडिकल इंश्योरेंस भी प्रदान किया जाएगा।

अंतिम तिथि: 5 मार्च, 2017

Source URL: http://www.b4s.in/gaon/SHS2

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...