कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है, कि केंद्र सरकार ‘एक परिवार एक योजना’ के तहत देश के हर एक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे रही है।
कहा जा रहा है कि एक परिवार एक नौकरी योजना के अंतर्गत केवल उस परिवार के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं जिनके यहां पहले से कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो। योजना के लिए एक परिवार से एक सदस्य ही आवेदन कर सकता हैं। योजना के लिए आवेदन के लिए आवेदक की आय 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कई यूट्यूब चैनल्स में भी दावा किया गया कि 1 जनवरी से ये योजना पूरे देश में लागू हो गई है। इस वीडियो में इस योजना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर लगाई गई है। इसमें बताया गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
दावा: एक यूट्यूब चैनल पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा “एक परिवार एक नौकरी योजना” के तहत हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।#PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/fOpN2pW94i
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 10, 2021
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे का फैक्ट चेक किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया है, “एक यूट्यूब चैनल पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा ‘एक परिवार एक नौकरी योजना’ के तहत हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। यह फर्जी है, केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। PIB फैक्ट चैक में ये दावा गलत निकला है। इस दावे को फर्जी बताया गया है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।”