Gaon Connection Logo

… और इस तरह कम आएगा आपके घर का बिजली बिल

electricity

लखनऊ। हर महीने आने वाले बिजली के बिल को लेकर आप हमेशा परेशान भी रहते होंगे। बिजली का बिल कम आए इसके लिये बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल जरूरत पर ही करते होंगे। बावजूद इसके आप का बिल जरूरत से ज्यादा आता होगा। हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे तरीके जिन्हें अपनाकर आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं…

ये भी पढ़ें- इन घरेलू नुस्खों से पाइए मच्छरों से छुटकारा

  • बिजली बचाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है जरूरत न होने पर बिजली के उपकरण को बंद कर दें।
  • बल्ब की जगह सीएफएल का इस्तेमाल करें ये सामान्य बल्ब की अपेक्षा 70 से 80 प्रतिशत बिजली की बचत करता है।
  • अगर मुमकिन हो तो दिन के समय खिड़कियाँ खुली रखें ताकि सूरज की रौशनी अंदर आ सके।
  • 15 वाट के नाइट बल्ब की जगह 2 वाट का एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें।
  • कम्प्यूटर पर स्क्रीन सेवर की जगह ब्लैंक पर सेट करें इससे बिजली की बचत होगी।
  • एलसीडी, एलईडी टीवी के प्रयोग से बिजली की खपत कम होगी।
  • एयरकंडीशन को सामान्य तापमान यानि 24 डिग्री पर ही सेट करके रखें।
  • कंप्यूटर, मॉनिटर, प्रिंटर को हमेशा स्लीप मोड में रखें इससे जब आप उपकरण का इस्तेमाल नहीं करते है तो उससे बिजली की बचत होती है।
  • ट्यूब लाइट 40 वाट की जगह 36 वाट का इस्तेमाल करें।
  • ट्यूबलाइट हमेशा इलेक्ट्रानिक चोक के साथ ही लगाएं इससे वो तुरंत ही जल जाएगी और बिजली की बचत भी होगी।

ये भी पढ़ें- रोचक : ट्रैफिक सिग्नल में लाल, पीले और हरे रंग का ही इस्तेमाल क्यों होता है ? यहां जानिए

  • सीआरटी की जगह एलसीडी मॉनिटर ही खरीदें उससे बिजली कम खर्च होगी।
  • कपड़े वाशिंग मशीन में न सुखाकर धूप में सुखाएं अगर मशीन में सुखाने ही हैं तो टाइमर को कम समय के लिये सेट करें।
  • अगर मुमकिन हो तो एसी की जगह सीलिंग फैन का इस्तेमाल करें बहुत जरूरत पर ही एसी का इस्तेमाल करें।
  • रेफ्रिजरेजटर, वाशिंग मशीन, एसी, गीजर, पंखे, टीवी इत्यादि स्टार रेटिंग देख कर ही लें जितने ज्यादा स्टार होंगे उतनी ही बिजली की बचत होगी।
  • एसी के फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहें इससे ये कूलिंग भी ठीक से करेगा और बिजली की बचत भी करेगा।
  • रेफ्रिजरेजटर का तापमान मीडियम पर सेट करें।
  • अगर आप कमरे के किसी कोने में बैठकर काम कर रहें हों तो टेबल लैंप का इस्तेमाल करें, पूरे कमरे की बिजली जलाने से बचें।

ये भी पढ़ें- भारतीय राष्ट्रीय ध्वज वर्तमान रूप में पहुंचने से पहले अनेक पड़ावों से गुजरा है

कम वाट के बिजली के उपकरण का इस्तेमाल करके और जरूरत पर ही बिजली इस्तेमाल से काफी हद तक बिजली की बचत की जा सकती है।

प्रमोद शुक्ला, कार्यालय सहायक- प्रथम, विद्युत वितरणखंड, हमीरपुर

More Posts