लखनऊ। ज्यादातर किसान जानकारी के आभाव में सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, इसके लिए कृषि विभाग ने एक फोन नंबर जारी किया है, जिसपर फोन करके किसान जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि किस समय किसान को क्या लाभ दिया जा रहा है। किसान को जानकारी प्राप्त करने के लिए 0522-3313550 फोन करना होगा।
इसके अलावा किसान इस नंबर पर फोन करके पारदर्शी किसान सेवा योजना में मोबाइल पंजीकृत करने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकृत कृषको को लाभ प्राप्त करने के लिए वस्तु चयन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं और अगर आपने ऑनलाइन पंजीकरण किया है, लेकिन संख्या भूल गए हैं तो उसकी भी जानकारी इस नंबर से प्राप्त कर सकते हैं।