किसान अपनी मसूर की फसल को फली भेदक कीट से ऐसे बचाएं

गाँव कनेक्शन | Feb 20, 2017, 14:29 IST

फली भेदक कीट फलियों में छेद बनाकर दानों को खाता रहता है। फली भेदक कीट से बचने के लिए क्यूनॉलफ़ॉस 25 प्रति. ई.सी. या प्रोफेनोफास 50 प्रति ई.सी. सवा एक लीटर मात्रा को 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर से छिडकाव कर देना चाहिए।

ओपिनियन पीस: बृजेश कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, ललितपुर

Tags:
  • कृषि सुझाव
  • मसूर की फसल
  • फली भेदक कीट से बचाव