हरियाणा में कॉन्स्टेबल बनना है तो कर सकते हैं आवेदन, 600 जगह खाली है

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस विभाग में पुरुष और महिला कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के 600 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 21 मार्च 2024 है।
#haryana

आप भले हरियाणा के ना हो, अगर पुलिस कॉन्स्टेबल बनना चाहते हैं और योग्य हैं तो भर दीजिये भर्ती वाला फॉर्म। बस ध्यान रखिएगा हरियाणा के बाहर वाले, यानी दूसरे राज्य के सामान्य उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। मतलब आरक्षण का लाभ हरियाणा के युवाओं को ही मिलेगा।

क्या है इसके लिए योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना चाहिए।

कक्षा 10 में हिंदी या संस्कृत में से कोई भी एक विषय अनिवार्य रूप से पढ़ा होना चाहिए।

उच्च शिक्षा हासिल करने वाले को कोई अलग से लाभ नहीं मिलेगा।

क्या है वेतनमान और आयु सीमा

इस पद के लिए 21,700 से लेकर 69 ,100 रुपये है।

आवेदन करने वाले की उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 साल से कम होनी चाहिए। अनुसूचित जाति,पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग को अधिकतम आयु सीमा में हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया क्या है

शारीरिक परीक्षण (फिजिकल टेस्ट ), लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण (मेडिकल टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएँगे।

परीक्षा के लिए 105 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें किसी तरह की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

आवेदन कैसे करें

आधिकारिक वेबसाइट https://www.hssc.gov.in पर जाकर ऊपर दिए ‘एडवर्टाइजमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें। नए पेज पर ‘1 /2024 ‘ नाम से भर्ती संबंधित विज्ञापन दिखेगा। इसके आगे दिए डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें। इससे नोटिफिकेशन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़े और जो भी जानकारी माँगी गई है उसका सही उत्तर देकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।

आवेदन पत्र में कई दस्तावेज आपको अपलोड करना होगा। जैसे आईडी प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाणपत्र,जाति प्रमाणपत्र,शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र।

जब आवेदन पत्र भर दें उसकी एक कॉपी प्रिंट निकाल कर अपने पास ज़रूर रख लें।

पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई 170 सेंटीमीटर और आरक्षित वर्ग के लिए 168 सेंटीमीटर है।

किसी भी वर्ग के आवेदक को यानी आपको इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना है। आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 21 मार्च 2024 है।

इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.hssc.gov.in है। अगर मेल से कोई जानकारी चाहते हैं तो ईमेल आईडी है – [email protected]

हेल्पलाइन नंबर 18005728997 पर फोन कर के भी जानकारी ले सकते हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts