लखनऊ। केंद्र सरकार ने हर कार्य के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं बैंक में भी बिना आधार के आप कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे अगर आपका आधार आपके अकाउंट से लिंक है तभी आपने खाते से लेन-देन कर सकेंगे। ऐसे में अगर आपने साल के अंत तक अपने अकाउंट से आधार को लिंक नहीं कराया तो आपके अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा।
कई बार ये समस्या भी आती है कि आप आधार नंबर बैंक में दे आते है बावजूद इसके आपका आधार खाते से लिंक नहीं होता है। आपको ये पता ही नहीं चल पाता है कि आपके द्वारा दिए गए डाक्यूमेंट्स अपडैट किए गए या नहीं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे घर या ऑफिस में बैठे-बैठे आप ये पता कर सकेंगे कि आपका आधार अकाउंट से लिंक है या नहीं।
यह भी पढ़ें- इस तरह से ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं आप अपना ‘आधार’
1 जून 2017 को केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2017 निर्धारित की है। ऐसे में जब आप अगली बार बैंक में किसी लेन-देन के लिए जाएंगे तो हो सकता है कि बैंककर्मी आपसे कहे कि आप पहले अपने खाते को आधार से लिंक करा लें।
इन स्टेप्स में समझिए आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं
सबसे पहले आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं
फिर check Aadhar & Bank Account Linking Status पर क्लिक करें।
अब एक पेज खुलकर आएगा उसमें आधार लिंकिंग का ऑप्शन आएगा इसमें आप अपना आधार नंबर लिखिए
इसके बाद आप सेक्योरिटी कोड डालिए जो कि उस पेज पर ही दिखाई देगा
अब उसके नीचे सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें
कुछ सेकेंड में ही आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक कोड आएगा
उस कोड को इंटर ओटीपी वाले बाक्स में डाल दें
फिर लॉगिन पर क्लिक करें।
अगर आपका आधार लिंक है तो आपको वहां आपका आधार नंबर, बैंक लिंक स्टेटस में ऐक्टिव साथ ही जिस तारीख में आधार लिंक हुआ था वो तारीख दिखाने लगेगा।
यह भी पढ़ें- आधार पर सरकार का नया निर्देश, नहीं माना तो भरना होगा 20 हजार जुर्माना
बस इस तरीके को अपना कर आप जान सकते है आपके अकाउंट में आपका आधार लिंक है या नहीं।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।