भारतीय रेल: इस्तेमाल के बाद जानिये किस तरीके से करें पानी की बोतल को नष्ट

Mohit Asthana | Dec 27, 2017, 09:06 IST

रेल यात्रा के दौरान अक्सर यात्री पानी की बोतल का इस्तेमाल करने के बाद बोतल को फेंक देते हैं। उन्हीं बोतलों में फिर से पानी भरने के बाद सील लगाकर पानी को बेचा जाता है। कई बार यात्री ये सोचकर बोतल को तोड़-मरोड़ कर फेंक देते हैं कि उन्हें लगता है कि शायद इस तरह से बोतल का दोबारा इस्तेमाल नहीं हो पाएगा।

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर बोतल को तोड़-मरोड़ कर फेंक भी देते हैं तो कूड़ा बिनने वाले उस बोतल को उठा लेते हैं और बोतल में हवा फूंक कर फिर से सही कर लेते हैं और उसमें पानी भरकर बेचते हैं। हाल ही में एक रेलवे अधिकारी का वीडियो आया है जिसमें बताया गया है कि बोतल को किस तरह से नष्ट किया जाए कि दोबारा उसका इस्तेमाल न हो सके।

Gaon Connection

इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब आप बोतल का इस्तेमाल कर चुके हों तो उस बोतल के ढक्कन को मोड़ करके बोतल के अंदर डाल दीजिये। ढक्कन के अंदर जाने के बाद उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। अगर किसी ने ढक्कन निकाल भी लिया तो भी ये पता चल जाएगा कि पानी सील बंद है या नहीं क्यों कि ढक्कन बोतल से इतनी आसानी से नहीं निकलेगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।



Tags:
  • indian railway