Gaon Connection Logo

भारतीय रेल: आईआरसीटीसी से आधार कराइये लिंक और 10 हजार रुपए जीतने के साथ मुफ्त यात्रा का पाइये मौका 

indian railway

अब आप रेल में मुफ्त यात्रा के साथ साथ 10 हजार रुपए तक का इनाम भी जीत सकते हैं। इसके लिये आपको आईआरसीटीसी के अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा। इस योजना के तहत रेलवे ने एक लकी ड्रा स्कीम शुरू की है। जिसके तहत अगर आप आईआरसीटीसी के अकाउंट से आधार को लिंक करके टिकट बुक करते हैं तो आप फ्री में यात्रा करने के साथ-साथ 10 हजार रुपए का इनाम भी जीत सकते है। बतादें ये स्कीम दिसंबर से शुरू होकर 6 महीनों तक चलेगी।

ऐसे मिलेगा फायदा

जब उपभोक्ता आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक कर लेंगे, तो अगले 6 महीने तक जब भी आप टिकट बुक करेंगे, तो आप लकी ड्रा स्कीम में शामिल हो जाएंगे। भारतीय रेलवे हर महीने 5 लोगों को विजेता घोषित करेगी। लकी ड्रा में जीतने वालों को न सिर्फ 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा, बल्कि उन्होंने टिकट बुक करने पर जो खर्च किया है, वह पूरा किराया भी वापस दे दिया जाएगा। आईआरसीटीसी प्रोफाइल में आपका जो नाम है, उसी नाम से टिकट बुक करना होगा।

ये भी पढ़ें- रेल यात्रा के दौरान अगर कोई करता है आपको परेशान तो इस ऐप के जरिये ले सकती हैं आरपीएफ की मदद

ऐसे चलेगा पता

जिस महीने आप टिकट बुक करेंगे, उसके अगले महीने के पहले हफ्ते में आपको पता चल जाएगा कि, आप जीते हैं या नहीं। इस स्कीम में जीतने वालों की जानकारी न सिर्फ आईआरसीटीसी साइट पर डालेगा। जीतनेवालों की रजिस्टर्ड यूजर आईडी पर भी इसकी जानकारी दी जाएगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts