Gaon Connection Logo

आर्थिक संकट में बड़ा मददगार है किसान क्रेडिट कार्ड, जानिए इसे खुद कैसे बनवा सकते हैं

किसान भाइयों की आर्थिक मदद के लिए किसान क्रेडिट कार्ड सबसे आसान और कारगर है; लेकिन अभी भी कई किसानों को ये नहीं मालूम है कि इसे कैसे हासिल किया जा सकता है।
Kisaan Connection

कई बार फसल खराब होने के कारण किसानों को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है। इसके लिए केंद्र सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की ताकि किसानों को अलग लोन दिया जा सके।

यह योजना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के साथ बचत खाता भी दिया जाता है। इसके साथ ही इस योजना के तहत किसानों को खेती के लिए बेहद कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आने वाले किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन 4 फीसदी की ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है।

ये है कार्ड के लिए आवेदन का तरीका

आज हम आपको बता रहे हैं कैसे इस कार्ड को बनवा सकते हैं ?

सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा

यहाँ किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म डाउनलोड करें

आपको यहाँ ज़मीन के रिकॉर्ड और बोई गई फसल जैसी ज़रूरी जानकारी भरनी होगी

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में फॉर्म भरे और जमा करें

सरकार ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे मौजूदा किसानों को योजना के तहत लोन दें

ये दस्तावेज ज़रूरी है कार्ड के लिए

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जिन दस्तावेजों की ज़रूरत होगी उनमें –

बैंक की तरफ से जारी किया गया आवेदन पत्र

आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन करने वाले का मूल निवास प्रमाण पत्र

आधार कार्ड की कॉपी

पैन कार्ड की प्रति

आवेदन करने वाले किसान के ज़मीन का पेपर

अधिक जानकारी के लिए आप किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर बात कर सकते हैं।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...