इस ऐप के जरिये कृषि वैज्ञानिक व एक्सपर्ट करेंगे किसानों की समस्या का समाधान

agriculture

लखनऊ। कृषि में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है, कृषि को आसान बनाने और उपज बढ़ाने के उद्येश्य से नए-नए कृषि यंत्र आ रहे हैं। केन्द्र सरकान ने भी किसानों को समय-समय पर खेती से जुड़ी उचित जानकारी उपलब्ध करवाने के उद्येश्य से पिछले वर्ष एक एेप शुरू किया था जिसका नाम है ‘किसान सेवा एप’।

इस एप के जरिये किसान को खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी प्राप्त होती रहेगी जब वो चाहेगा। ‘किसान सुविधा ऐप’ की सहायता से किसान मौसम की जानकारी, फसल की कीमत और विशेषज्ञों की सलाह आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : किसान ऐसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का ले सकते हैं लाभ, पानी की बचत के साथ होगा अधिक उत्पादन

  • ‘किसान सुविधा एप’ से देश के जानेमाने कृषि वैज्ञानिक व एक्सपर्ट जुड़े होंगे, जो किसानों की समस्याओं के समाधान इस एप के जरीए चुटकियों में करेंगे।
  • इस ऐप के जरिये खेत से खलिहान तक, खलिहान से मंडी तक कौन सी चीज महंगी है और कौन सी चीज सस्ती है इसकी जानकारी मिलती रहेगी।

ये भी पढ़ें : 20 साल में 3 लाख 30 हजार किसान खुदकुशी कर चुके हैं, अब तो किसान आय आयोग बने

  • किस फसल में कौन सा बीज बोएं, क्या खाद डालें, बीमारी होने पर क्या कीटनाशक दवाएं डालें जैसी जानकारियां भी मिलती रहेंगी।
  • अगले 5 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा इसकी भी जानकारी मिलती रहेगी।
  • अगर किसान मिट्टी जांच कराना चाहता है तो उसकी भी जानकारी इस ऐप पर मिलेगी कि किसान कहां और कैसे अपने खेत की मिट्टी की जांच करवा सकते हैं।
  • इस ऐप के जरिये किसानों के ये भी पता चलता रहेगा कि उनके लिये नई स्कीमें क्या-क्या हैं।
  • पशुओं की देखभाल कैसे करनी है इससे संबंधित जानकारी भी इस ऐप के जरिये किसानों को मिलती रहेगी।

ये भी पढ़ें : यूरिया और डीएपी असली है या नकली ? ये टिप्स आजमाकर तुरंत पहचान सकते हैं किसान

Recent Posts



More Posts

popular Posts