Gaon Connection Logo

करियर और शिक्षा के लिए ‘आस्क एंड एंसर’ एप

India

करियर और कॉलेज के बारे में जानकारी देने वाला प्लेटफार्म शिक्षा ने मोबाइल एप पेश किया है जो उच्च शिक्षा लेना चाह रहे छात्रों को करियर और शिक्षा का रास्ता चुनने में मदद करेगा। 

आस्क एंड एंसर नाम के इस एप के जरिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने को इच्छुक छात्र करियर पाठ्यक्रम विकल्प से लेकर प्रवेश परीक्षा की तैयारी, संकाय चयन और कालेज में दाखिले के बारे में अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार इस एप के जरिये कला, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, विज्ञान तथा 16 अन्य श्रेणी के 1000 से अधिक विशेषज्ञ छात्रों को करियर, दाखिले आदि के बारे में जानकारी देंगे। 

करोड़ों छात्र हर साल उच्च शिक्षा पाठयक्रमों में दाखिला लेते हैं। छात्रों के लिए बड़ी संख्या में करियर और शिक्षा विकल्प उपलब्ध हैं। हालांकि ऐसी विश्वसनीय सूचना का अभाव है, जो छात्रों को सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि वे सोच समझकर निर्णय कर सकें। 

यह एप वैसे छात्रों को सही करियर और शिक्षा का रास्ता चुनने में मदद करेगा, जिससे वो सही सलाह के लिए इधर उधर भटकें न।  

More Posts