गाँव हो या शहर मोबाईल फ़ोन के बिना तो अब दुनिया ही अधूरी लगती है। लेकिन क्या हो अगर अचानक आपका फोन ग़ायब या चोरी हो जाए ? तब पैसे से ज़्यादा नुकसान कभी- कभी उसमें लिखे अपने सगे संबंधियों या ज़रूरी फोन नंबर के चले जाने का होता है। चिंता तब और बढ़ जाती है जब बैंक से जुड़े ऐप या अकाउंट की जानकारी से पैसा निकले का ख़तरा होता है।
लेकिन कोई बात नहीं है, अगर ऐसा होता भी है तो तुरंत दूरसंचार विभाग के पोर्टल सीईआईआर पर जाइएगा। इसके लिए जैसे आप किसी वेबसाइट का पूरा नाम कम्प्यूटर पर ऊपर लिखते हैं ठीक उसी जगह आपको लिखना है www.ceir.gov.in और पेज खुल जाएगा।
सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल यानि सीईआईआर के इस पेज पर जो आप अपना और अपने फोन की जानकारी देंगे उसी की मदद से आपका चोरी या खोया हुआ फोन पुलिस आसानी से ढूँढ लेगी।
सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की शुरुआत दिल्ली और महाराष्ट्र में साल 2009 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हुई थी, इसकी सफलता के बाद अब इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया है।
ये तो हुई पोर्टल की बात अब आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। सबसे पहले फोन गायब होने के बाद अपना फोन ब्लॉक कराएँ। ब्लॉक करने के लिए जैसे कि अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो सबसे पहले यूपी पुलिस के पोर्टल यूपी कॉप पर ऑनलाइन सूचना दर्ज कराइए। इसके बाद सीईआईआर पोर्टल पर जाकर मोबाइल और आईएमईआई नंबर ब्लॉक करना होगा। इसके बाद चोरी हुआ फोन जैसे ही कोई इस्तेमाल करेगा पोर्टल के ज़रिए पुलिस फोन तक पहुँच जाएगी।
ऐसे ब्लॉक कराएँ फोन
सबसे पहले सीईआरआई पोर्टल लिंक www.ceir.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा। जो -जो पूछा जाएगा उसकी जानकारी आपको वहाँ लिख देनी है। जैसे –
मोबाइल नंबर 1.. मोबाइल नंबर 2.. (यहाँ अपना मोबाईल नंबर लिखें )
आईएमईआई नंबर 1…. आईएमईआई नंबर 2….( यहाँ आईएमईआई नंबर भरना है )
डिवाइस ब्रांड ( जिस कंपनी का फोन है उसका नाम यहाँ लिखें )
डिवाइस मॉडल.., अपलोड मोबाइल परचेस इन्वाइस
लास्ट प्लेस, लास्ट डेट
सेलेक्ट स्टेट, सेलेक्ट डिस्ट्रिक्ट
सेलेक्ट पुलिस स्टेशन, पुलिस कंप्लेन नंबर
अपलोड पुलिस कंप्लेन नंबर, मोबाइल ओनर डिटेल
ईमेल आईडी
ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर
ओटीपी डालकर फॉर्म सबमिट कर देंगे
चोरी हुआ मोबाइल मिलने पर खुद ही कर सकते हैं अनब्लॉक
गायब या चोरी हुआ मोबाइल मिलने के बाद शिकायतकर्ता सीईआरआई पोर्टल पर जाकर खुद से फोन अनब्लॉक (खोल) सकते हैं।