पूरे दिन में मेटल की बनी तमाम चीज़ें आप इस्तेमाल करते होंगे, पर क्या आप जानते हैं मेटल के बारे में ये बातें

Metals

बचपन में हम किसी भी तरह के मेटल को पाकर उसे सबसे पहले किसी दूसरे मेटल की चीज से टकरा कर देखते-सुनते थे। उस मेटल से कैसी आवाज आ रही है। मेटल जिन्हें पीटा जाता है, पिघलाया जाता है और ढाला जाता है। मेटल जो महंगे-से-महंगे और सस्ते-से-सस्ते हो सकते हैं, हम आपको बता रहे हैं मेटल्स से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प जनकारियां-

  1. मेटल्स वैसे तो अधिकांशत: सॉलिड, बेहतर बिजली और गर्माहट के वाहक, चमकदार और मजबूत होते हैं (कहें तो जिन्हें आसानी से ढाला जा सकता है)।
  2. गोल्ड एक चमकदार पदार्थ होता है जिससे आसानी से ज्वेलरी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  3. सिल्वर (चांदी) का केमिकल सिम्बल Ag होता है, यह लैटिन शब्द Argentum से आता है।
  4. कॉपर एक बेहतरीन इलेक्ट्रिसिटी संवाहक मेटल है जिसे अधिकतर बिजली के तारों में इस्तेमाल किया जाता है।
  5. मर्करी एक ऐसा मेटल है जो सामान्य तापमान पर लिक्विड फॉर्म में होता है।
  6. अल्यूमिनियम एक बेहतरीन मेटल है जिसे अधिकांशत: बर्तन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  7. स्टील (इस्पात) को एक बेहतरीन मिक्सचर के तौर पर जाना जाता है। स्टील भी कई तरह के होते हैं जैसे स्टेनलेस स्टील, कार्बन स्टील और गैलवेनाइज्ड स्टील, इससे तमाम तरह के मशीन और बर्तनों में इस्तेमाल किया जाता है।
  8. ब्रोंज (कांसा) भी एक बेहतरीन मिक्सचर मेटल है, इसको बनाने के लिए कॉपर और टिन को मिक्स किया जाता है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts