Gaon Connection Logo

रेल मंत्रालय इस सप्ताह शुरू करेगा कई नई रेल सेवाएं

uttar pradesh

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे इस सप्‍ताह के अंत तक कई मार्गों पर नई रेल सेवाएं शुरू कर रहा है। उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, पंजाब, दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात और जम्‍मू-कश्‍मीर के हजारों यात्री इन रेल सेवाओं से लाभान्‍वित होंगे। रेल मंत्री सुरेश प्रभु 12 अगस्‍त, 2017 को इन रेल सेवाओं का नई दिल्‍ली से और कुछ रेल सेवाओं को मुंबई से 2017 को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्‍यम से उद्घाटन करेंगे। 13 अगस्‍त, 2017 को रेल और संचार (स्‍वतंत्र प्रभार) राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा गाजीपुर से कुछ रेल सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।

नई रेल सेवाओं और ट्रेनों के विस्‍तार का विवरण इस प्रकार है

नई ट्रेनों को हरी झंडी : (रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु 12 अगस्‍त, 2017 को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे)

2165/22166 भोपाल-सिंगरौली एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो बार):

ये भी पढ़ें : आजादी के 70 साल : जब सैकड़ों लोगों को एक साथ फांसी दे दी गई थी

चलने के दिन : एक्‍स-सिंगरौली : (मंगलवार एवं गुरूवार) एक्‍स-भोपाल : (शनिवार एवं बुधवार)

एक ओर की दूरी: 658 कि.मी.

रुकने के स्‍थान : विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, खन्ना बनजारी, बियोहारी और बरगवण।

ये भी पढ़ें : यूपी सरकार किसानों को कर रही सावधान, खेती को राहु-केतु करते हैं परेशान

More Posts