Gaon Connection Logo

मच्छरों से फैल रही नई बीमारी, जानिए क्या हैं लक्षण और कैसे करें इलाज

इंफेक्शन की वजह से मरीज़ों को हाथ-पैर में दर्द, सिर में दर्द, ज़्यादा कमजोरी, जी मिचलाना, उल्टी, पेट में दर्द और शरीर पर दाने जैसी समस्याएँ हो रही हैं।

सितंबर का यह महीना कई घरों में बीमारियाँ लेकर आया है। तेज़ बुखार, शरीर में कमजोरी, शरीर पर दाने पड़ना, जी मिचलाना जैसे कई लक्षण आपको पहली नज़र में डेंगू, मलेरिया या चिकनगुनिया जैसे लगते हैं, लेकिन टेस्ट कराने पर ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता। अगर आपके घर में भी ऐसा कोई मरीज़ है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। बस इस बीमारी को समझने की ज़रूरत है, जिसके बाद डॉक्टर की मदद से आप इसका सही इलाज करवा सकते हैं।

डॉ. मृदुल मेहरोत्रा ने इस अलग तरह के वायरल के बारे में बताते हुए गाँव कनेक्शन से कहा, “यह एक मिक्स्ड इंफेक्शन है यानी कि वह मच्छर से हो रहा है। मच्छर का नाम है एडीज़ एजिप्टी या एडीज़ एल्बोपिक्टस, और जो बीमारी वह फैला रहा है, वह है चिकनगुनिया। इस चिकनगुनिया में डेंगी के भी लक्षण हैं, यानी कि यह मच्छर दोनों प्रकार के वायरस (डेंगू और चिकनगुनिया) फैला रहा है।

मिक्स्ड इंफेक्शन की वजह से मरीज़ों को हाथ-पैर में दर्द, सिर में दर्द, ज़्यादा कमजोरी, जी मिचलाना, उल्टी, पेट में दर्द और शरीर पर दाने जैसी समस्याएँ हो रही हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नाक के आगे का हिस्सा काला पड़ रहा है, जो रीनल फिनॉमिना (गुर्दे से जुड़ी समस्या) का संकेत हो सकता है, जिसका इलाज पूरी तरह संभव है।”

डॉ. मृदुल आगे कहते हैं, “कई लोगों का कहना है कि यह मिक्स्ड इंफेक्शन नहीं हो सकता, बल्कि चिकनगुनिया वायरस म्यूटेट हो गया है और इसमें बड़ा म्यूटेशन आया है, जिससे यह नई बीमारी पैदा हुई है। इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है। आप अपने फैमिली डॉक्टर को दिखाइए।

इन लक्षणों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट होता है। आरटी-पीसीआर डेंगू, चिकनगुनिया या मिक्स्ड इंफेक्शन का पता लगा सकता है। ये टेस्ट तुरंत बता देंगे कि कौन सी बीमारी है, और हर बीमारी का इलाज हमारे पास उपलब्ध है। अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें, सही इलाज लें और स्वस्थ हो जाएँ। ध्यान दें कि आपको आराम करना है, खूब पानी पीना है और थोड़ा आइसोलेट रहना है ताकि संक्रमण दूसरों में न फैले।”

More Posts