एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 10th 12th रिजल्ट 2024 का लिंक शाम 4 बजे से सक्रिय होगा।
आप इन दो ऑफिशियल वेबसाइट्स- mpbse.nic.in result 2024, mpresults.nic.in 2024 पर एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
नतीजे देखने के एक से ज्यादा तरीके हैं। अपने मोबाइल नंबर पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फोन पर मैसेज बॉक्स में टाइप करें- MPBSE10 Roll Number इसे 56263 पर भेज दें।
उदाहरण के लिए आपका रोल नंबर 12345678 है, तो मैसेज इस तरह टाइप करना होगा- MPBSE10 12345678, मैसेज भेजने के बाद आपको फोन पर रिजल्ट आज जाएगा।
इस बार 10वीं की परीक्षा 2024 में 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी।
इस साल 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 7,48,238 छात्राएं शामिल हुईं।
पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28 प्रतिशत और 10वीं कक्षा के परिणाम 63.29% रहे थे।
डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप पर जाएँ।
फिर उस लिंक पर जाएं, जहां रजिस्टर लिखा हो।
अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले यह काम कर लें।
वहाँ मोबाइल नंबर एंटर कर जारी पर क्लिक करें।
अब अपनी आइडेंटिटी को ऑथेंटिकेट करें और पंजीकृत नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें।
अपना 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर एंटर करें।
अब MPBSE Result पेज पर जाएं।
वहाँ MPBSE रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे अनिवार्य क्रेडेंशियल्स एंटर करें।
आपकी स्क्रीन पर MPBSE Result 2024 डिसप्ले हो जाएगा।
नाखुश छात्र परिणाम की समीक्षा के लिए कर सकते हैं अनुरोध
रिजल्ट जारी होने पर कुछ छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होते हैं। जो छात्र एमपी बोर्ड से अपने परिणामों से असंतुष्ट होंगे, वे समीक्षा का अनुरोध कर सकते हैं, और जो एक या दो विषयों में असफल रहे हैं वे कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। एमपी बोर्ड आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट स्क्रूटनी के शेड्यूल की घोषणा करेगा।