मिर्च, टमाटर जैसी सब्ज़ियों के साथ ही आम, अनार जैसी बागवानी फ़सलों की उन्नत किस्मों और उनकी खेती की नई जानकारी पाना चाहते हैं; तो आप यहाँ आ सकते हैं।
भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु में 5 से 7 मार्च तक राष्ट्रीय बागवानी मेला लगने जा रहा है। इस मेले की थीम ‘सतत विकास के लिए अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी – आधारित बागवानी’ रखा गया है।
मेले की थीम के हिसाब से इस बार यहाँ आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे किसान ज़्यादा उत्पादन पा सकें। भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान अभी 13 फल, 30 सब्जी, 10 फूल और 5 औषधीय फसलों पर काम कर रहा है। अब तक संस्थान 354 किस्में और 156 प्रौद्योगियाँ जारी कर चुका है। अभी तक यहाँ पर सात राष्ट्रीय बागवानी मेलों का आयोजन किया गया है।
National Horticulture #Fair -2024 #NHF2024, #ICAR-IIHR, Hesaraghatta , Bengaluru, Karnataka @PMOIndia @MundaArjun @KailashBaytu @ShobhaBJP @AgriGoI @PIB_India @DDKisanChannel @Dept_of_AHD pic.twitter.com/uamAbkcmEc
— Indian Council of Agricultural Research. (@icarindia) February 16, 2024
इस बार मेले में क्या रहेगा ख़ास
इस मेले में मिर्च की अधिक उपज देने वाली किस्म अर्का निहिरा (एफ), अर्का वर्टिकल फार्मिंग मॉड्यूल, प्याज की कंदों की रोपाई की मशीन, मशरूम उत्पादन की विटामिन डी संवर्धन प्रौद्योगिकी, जैसी कई नई तकनीक और नए बीजों की प्रदर्शनी की जाएगी।
किसानों को मिलेगी ढेर सारी जानकारी
मेले में तीन दिनों तक किसानों के लिए अलग-अलग वर्कशॉप आयोजित की जाएँगी। जहाँ पर लोगों को छत पर बागवानी, हाईटेक बागवानी, बिना मिट्टी की खेती जैसे- कोकोपोनिक्स, हाइड्रोपोनिक्स, एयरोपोनिक्स; फूलों के प्रसंस्करण, सब्जियों और फलों की घरों में पैकेजिंग जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
कैसे पहुँचे
बेंगलुरु सिटी स्टेशन से करीब 25 किमी दूर हेसरघट्टा लेक पोस्ट में आयोजित राष्ट्रीय बागवानी मेला में पहुँच सकते हैं।