लखनऊ/कन्नौज। अगर आपके पास ओरिजनल मतदाता पहचान पत्र नहीं है और कहीं जरूरत पड़ जाती है तो परेशान मत होइए। अब ऑनलाइन अपने मोबाइल पर ही वोटर आईडी निकाली जा सकती है। निर्वाचन आयोग यह सुविधा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुरू कर रहा है।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ‘गाँव कनेक्शन’ से बताते हैं, “यह अभियान दो चरणों में शुरू होगा। पहले चरण में 25 जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान यूनिक मोबाइल के साथ नए पंजीकृत वोटरों को ई-ईपिक डाउनलोड की सुविधा मिलेगी।”
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया, “पहली फरवरी से सभी मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेंगे। जिसका मोबाइल नंबर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात सम्बंधित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता है।”
ऐसे में इस मोबाइल एप्प की मदद से अपना आईडी नंबर डाल कर लोग अपना मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन देख सकेंगे और सभी जगह पर मान्य भी होगा।
कन्नौज के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार बताते हैं, “इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आईडेन्टिटी कार्ड (ई-ईपिक) प्रोग्राम का शुभारंभ 25 जनवरी 2021 से हो रहा है। यह वोटर आईडी, सामान्य एपिक का पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फार्मेट यानी पीडीएफ संस्करण है। इसको प्रमाणित और सुरक्षित क्यूआर कोड रीडर एप्लिकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है।”
विनीत कहते हैं, “मतदाता इसको अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है। डिजिलॉकर पर अपलोड कर सकता है या प्रिंट कराकर लैमिनेशन भी करा सकता है।”