Gaon Connection Logo

ऐसे पता करें कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है आपका ‘आधार’

aadhar

आपका आधार कहां इस्तेमाल हो रहा है कहीं कोई उसका गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। कई बार हम अपने आधार की फोटो कॉपी देकर निश्चिंत हो जाते हैं लेकिन कई बार आपके आधार का लोग गलत इस्तेमाल भी करते हैं। मगर अब आप पूरी डि‍टेल में जान सकते हैं कि‍ आपके आधार नंबर का यूज कहां हो रहा है।

इससे आप ये भी पता लगा पाएंगे कि‍ कोई आपके आधार नंबर का गलत इस्‍तेमाल तो नहीं कर रहा। यूनीक आइडेंटि‍फि‍केशन अथॉरि‍टी ऑफ इंडि‍या (UIDAI) ने इसे चेक करने की सुवि‍धा दी है। यह अथॉरि‍टी आपके आधार को मैनेज करती है। अगर आपको अपने आधार के इस्‍तेमाल की पड़ताल करनी हो तो इस तरह से कर सकते हैं…

ये भी पढ़ें- सरकारी तेल कंपनियां दे रहीं गैस एजेंसी खोलने का मौका, ऐसे करें आवेदन

  • 1 आधार ऑथेंटि‍केशन हि‍स्‍ट्री पेज पर जाएं इसका लिंक है – https://resident.uidai.gov.in
  • यहां आधार सर्वि‍सेज के नीचे आपको Aadhaar Authentication History लि‍खा दि‍खेगा। इसपर क्‍लि‍क करें।
  • यहां अपना आधार नंबर और तस्‍वीर में दि‍या हुआ सि‍क्‍योरि‍टी कोड डालें।

#BaatPateKi इस तरीके से आप अपनी आधार की सही स्थिति जान पाएंगे
साथ ही ये भी पता कर सकते हैं कि कहीं आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा

Posted by Gaon Connection on Wednesday, December 13, 2017

  • ओटीपी जनरेट करने के लि‍ए क्‍लि‍क करें।
  • आपके रजि‍स्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी को भरें और सबमि‍ट कर दें। ओटीपी भरने से पहले आपको आपको वो समय सीमा भी चुननी होगी, जि‍सके डि‍टेल आपको चाहि‍ए।
  • इसके बाद आपको तारीख और समय के हि‍साब से पूरी डि‍टेल मि‍ल जाएगी कि‍ आपके आधार को कहां कहां यूज कि‍या गया है। यानी कि‍तनी बार आपके आधार को वैरि‍फाई करने के लि‍ए अथॉरि‍टी के पास रि‍क्‍वेस्‍ट आई है।
  • अगर आपको कुछ गड़बड़ दि‍खती है तो आपको इसकी शि‍कायत कर सकते हैं। आप अपनी आधार जानकारी को ऑनलाइन लॉक भी कर सकते हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट बनकर कर सकते हैं अच्छी कमाई, ऐसे करें आवेदन

क्या आप जानते हैं स्टेशनों के नाम के अंत में क्यों लिखा होता है जंक्शन, टर्मिनल और सेन्ट्रल ?

इस तरीके को अपनाकर लौकी की एक बेल से निकलेंगी 800 लौकी

More Posts