यूपी में धान की सरकारी बिक्री के लिए किसान 1 जुलाई से 31 अगस्त तक करा सकते हैं पंजीकरण

गाँव कनेक्शन | Jul 03, 2023, 08:11 IST
यूपी में एमएसपी पर धान बेचने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर 31 अगस्त से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
#msp
यूपी में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। किसान 2183 और 2203 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर धान बेच सकेंगे, इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण ज़रूरी है।

धान की बिक्री के लिए किसानों को खाद्य तथा रसद विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराना होगा। किसान चाहें तो मोबाइल ऐप UP KISAN MITRA पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

धान बिक्री के लिए ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है। किसान पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर दर्ज़ करें, और एसएमएस द्वारा प्राप्त ओटीपी भरकर पंजीकरण करें।

366324-paddy-procurement-registration-uttar-pradesh-msp-minimum-support-price-farmers-up-kisan-mitra-1
366324-paddy-procurement-registration-uttar-pradesh-msp-minimum-support-price-farmers-up-kisan-mitra-1

किसान का बैंक ख़ाता आधार से लिंक होना चाहिए और बैंक में सक्रिय होना चाहिए। धान खरीद का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसान के आधार लिंक ख़ाते में करने की व्यवस्था है।

इस साल खाद्य विभाग और दूसरी क्रय एजेंसियों के लगभग 4000 ख़रीद केंद्र संचालित करने की योजना है।

पश्चिम उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के ज़िलों में एक अक्टूबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक ख़रीद की जाएगी। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज़िलों में एक नवंबर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक ख़रीद की जाएगी।

खरीफ विपणन साल 2023-24 में गेहूँ और धान ख़रीद के लिए पहले पंजीकरण करा चुके किसानों को ज़रूरत नहीं है, लेकिन उस पंजीकरण को संशोधन कर फिर से लॉक करना होगा।

Tags:
  • msp
  • Paddy procurement

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.