Gaon Connection Logo

पटना हाईकोर्ट में जॉब के बंपर मौके, ट्रांसलेटर प्रूफ रीडर बनना है तो भर दें आवेदन फॉर्म

अगर आपने अंग्रेजी विषय से स्नातक किया है और हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान है तो पटना हाईकोर्ट में जॉब करने का अच्छा मौका है। आवेदन की अंतिम तारीख़ 30 जून 2024 है।
#job

पटना हाईकोर्ट में जॉब की ख़्वाहिश अब पूरी कर सकते हैं। ट्रांसलेटर और ट्रांसलेटर कम प्रूफ रीडर (ग्रुप-बी) के 80 पदों को भरने के लिए वहाँ योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जो युवा इच्छुक हैं और योग्य हैं वो पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख़ 30 जून 2024 है। पूरी जानकारी गाँव कनेक्शन आपको यहाँ दे रहा हैं।

ट्रांसलेटर, पद – 60

(वर्गों के अनुसार रिक्तियाँ )

सामान्य पद- 26

ईडब्ल्यूएस पद – 06

एससी पद – 9

एसटी पद – 01

ईबीसी पद -11

बीसी पद – 07

ट्रांसलेट कम प्रूफ रीडर पद – 20

(वर्गों के अनुसार रिक्तियाँ )

सामान्य पद -08

ईडब्ल्यूएस पद-02

एससी पद-03

एसटी पद- 01

ईबीसी पद- 04

बीसी पद- 02

महिलाओं के लिए कुल आरक्षित सीटें 12 हैं।

योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय से स्नातक की डिग्री हासिल की हो। इसके अलावा हिंदी भाषा का ज्ञान होना भी जरुरी हैं। साथ ही कम्प्यूटर एप्लीकेशन में छह माह का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए।

आयु सीमा -अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

अधिकतम आयु सीमा में ईडब्ल्यूएस, बीसी एवं ईबीसी वर्ग के महिला-पुरुष अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी, जिसमें अनारक्षित वर्ग की महिलाएं भी शामिल होंगी। एससी/एसटी वर्ग को 5 साल और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट दी जाएगी।

वेतनमान – 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा/ कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट / साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क– सामान्य, बीसी, ईबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1,100 रुपये। एससी/एसटी और ओएच वर्ग के लिए 550 रुपये देय होंगे। शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग आदि के जरिये ऑनलाइन करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 30 जून 2024 है। वेबसाइट – https://patnahighcourt.gov.in

आवेदन में किसी तरह की दिक्कत है तो हेल्पलाइन नंबर – 9241785549 पर आप बात कर सकते हैं।

किस तरह की परीक्षा होगी?

इन पदों के लिए लिखित परीक्षा कुल 200 नंबरों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी विषयों से वस्तुनिष्ठ किस्म के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करना होगा। परीक्षा का कुल समय तीन घंटे है।

कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के तहत कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें हिंदी में कम-से-कम 20 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। एमएस वर्ड और एमएस एक्सेल पर कार्य की दक्षता के लिए टेस्ट भी लिया जाएगा। परीक्षा कुल 30 अंकों की होगी। परीक्षा की अवधि 1/2 घंटे है।

साक्षात्कार के लिए 25 अंक निर्धारित हैं।

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट- https://patnahighcourt.gov.in/ पर लॉगइन करें। होमपेज पर नोटिस रिगार्डिंग रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएँ । यहाँ Link to apply for Translator and Translator cum Proof Reader Recruitment Examination 2024 नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

इसके बाद खुलने वाले पेज पर इंपॉर्टेंट लिक सेक्शन में जाएं और ‘टू रीड डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट’ के सामने क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। एक बात और नोटिफिकेशन पढ़कर अपनी योग्यता ज़रूर चेक कर लें।

इसके बाद आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। ऊपर दाईं ओर दिए गए न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में माँगी गईं जानकारियाँ भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। इसके तुरंत बाद लॉगइन करते ही आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। सबसे पहले फॉर्म में माँगी गई अपनी व्यक्तिगत जानकारियाँ दें और सब्मिट पर क्लिक करें। इसके बाद सभी शैक्षणिक जानकारियाँ दर्ज करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

अगली प्रक्रिया में अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, मार्कशीट्स, पहचान-पत्र और दूसरे ज़रूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी एक-एक कर अपलोड करें। फोटोग्राफ जेपीईजी/ जेपीजी/ पीएनजी में ही होनी चाहिए।

फोटोग्राफ की साइज 50 केबी से 100 केबी तक होनी चाहिए। हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी की साइज 10 केबी से 20 केबी तक होनी चाहिए।

डॉक्यूमेंट्स की साइज 50 केबी से 100 केबी तक होनी चाहिए। डॉक्यूमेंट्स भी जेपीईजी/ जेपीजी/पीएनजी फॉर्मेट में अपलोड होने चाहिए। आवेदन फॉर्म भरने के बाद एक बार चेक कर लें। फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करें। पेमेंट बटन दिखाई देगा। निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन फॉर्म जमा कर दें। और हाँ, इसका एक प्रिंट निकालना मत भूलिएगा। 

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...