Gaon Connection Logo

पेटीएम लेकर आ रहा है रुपे डेबिट कार्ड, ग्राहकों को मिलेगा दो लाख रुपये का इन्श्योरेंस कवर

Debit Card

नई दिल्ली। पेटीएम आए दिन अपने ग्राहकों के लिए नए-नए तोहफे पेश करता रहता है। जी हां, खबर आ रही है कि पेटीएम अब अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबी) ने रूपे आधारित डिजिटल डेबिट कार्ड लाने के लिए नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी की है। इतना ही नहीं पेटीएम ने अपने ग्राहकों को फ्री बीमे का भी तोहफा दिया है।

ये भी पढ़ें:- कानपुर से आईआईटी की पढ़ाई फिर जापानी गर्ल से शादी, अब मिला देश की बुलेट ट्रेन का जिम्मा

बता दें कि पीपीबी डिजिटल डेबिट कार्ड की सहायता से ग्राहक उन सभी व्यापारियों को पेमेंट करने में सक्षम होंगे जो क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्वीकार करते हैं। पेटीएम के ग्राहक इस कार्ड का इस्तेमाल लोग ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए कर सकते हैं। हालांकि इस कार्ड को स्वाइप नहीं कराया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:- अगर आपने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर महंगे सामानों की डाली फोटो तो आयकर विभाग खटखटाएगा दरवाजा

साथ ही फ्री बीमे में पेटीएम अपने ग्राहकों को दो लाख तक का इन्श्योरेंस कवर दिया जा रहा है। मृत्यु या पूर्ण रूप से विकलांगता की स्थिति में ग्राहक को बीमे की राशि मिलेगी।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबी) में खाता खोलने वाले सभी ग्राहकों को रूपे आधारित डिजिटल डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा। मौजूदा पेटीएम उपयोगकर्ताओं को पीपीबी का खाता धारक बनने के लिए केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद उन्हें मुफ्त डिजिटल कार्ड जारी होगा।

ये भी पढ़ें-ख़बर जो सवाल खड़े करती है : भारत में दूध उत्पादन तो खूब हो रहा है लेकिन पीने को नहीं मिल रहा है

यह भी पढ़ें- Video : यूपी बोर्ड में इस बार स्वकेन्द्र परीक्षा नहीं

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts