Gaon Connection Logo

साल के पहले दिन प्रधानमंत्री ने जारी की पीएम-किसान की 10वीं किस्त

प्रधानमंत्री ने साल के पहले दिन 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की।
#PM Kisan Yojana

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए साल के पहले दिन किसानों को पीएम किसान निधि का तोहफा दिया है, 10 करोड़ से अधिक किसानों के एकाउंट में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि नव वर्ष, 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा। दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके तहत 20 हजार करोड़ रु की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा।

पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये का वित्तीय लाभ हर साल दिया जाता है, जो 4-महीने के अंतराल पर 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में मिलता है। धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की जाती है। इस योजना में, किसान परिवारों को अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि अंतरित की जा चुकी है।

ऐसे पता करें मिले की नहीं पैसे 

अगर आपने PM Kisan Scheme के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।

सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा।

Farmers Corner सेक्शन के अन्दर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा।

इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम पता कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी की गयी, जिससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। 

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...