Gaon Connection Logo

इन तरीकों से बचाएं अपने फोन को हैकर्स से 

smartfone

भारत में इंटरनेट का उपयोग बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से लोगों के स्मार्ट फोन में हैकिंग का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में जरूरी है अपने मोबाइल को हैकिंग से बचाना। क्योंकि जरा सी लापरवाही से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हम कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते हैं…

नोटिफिकेशन को न करें नजरअंदाज

अक्सर हमारे मोबाइल पर एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है और हम उसे नजरअंदाज कर देते है। लेकिन शायद हम नहीं जानते हैं अपडेशन के दौरान कंपनियां आपके एप को हैकिंग प्रूफ रखने के फक्शन को भी अपडेट करता है। उससे हैकिंग का खतरा कम हो जाता है।

एप अपलोड करने से पहले रेव्यू पर जरूर ध्यान दें

जब भी कोई नया एप अपलोड करें तो उस एप से जुड़े रेव्यू पर जरूर ध्यान दें। अगर कोई भी एप आपका कैमरा यूज करने या गाना सुनने की इजाजत की बात करता है तो ऐसे एप को नजरअंदाज करें।

फोन में पासवर्ड डालकर रखें

हमेशा अपने फोन में पासवर्ड डालकर रखें। फेस लॉक और फिंगर सेंसर बेहतर ऑप्शन है।

हर एप में पासवर्ड बदलकर डालें

अपने स्मार्ट फोन में ऑटो लॉगइन न करें। जहां तक हो सके हर एप के लिये अलग-अलग पासवर्ड रखें। इससे हैकर्स आपके एप को हैक नहीं कर पाएंगे।

फ्री के इंटरनेट से बचें

अक्सर लोग बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन या किसी भी सार्वजनिक जगह पर वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं कारण होता है कि ऐसी जगह पर इंटरनेट की सुविधा फ्री में होती है। इसलिये फ्री के लालच से बचें वरना हैकर्स आपके फोन को हैक कर सकता है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- हो सकती है मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी फी में कमी

इन बैंको से हो रही है लोन लेने में परेशानी तो यहां करें शिकायत

अगर आपको है रोजगार की तलाश तो सरकार दे रही है मौका

More Posts