भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में लगने वाले चर्चित पूसा किसान मेले का किसान साल भर इंतज़ार करते हैं, जहाँ पर उन्हें नए उन्नत बीज और नई तकनीक की जानकारी एक ही जगह पर मिल जाती है। इस बार फरवरी महीने के आखिर में मेले का आयोजन किया जा रहा था। जिसे स्थगित कर दिया गया है।
भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के कृषि प्रौद्योगिकी आकलन एवं स्थानांतरण केंद्र के प्रभारी डॉ जे.पी.एस. डबास की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है – “सूचित किया जाता है कि पूसा कृषि विज्ञान मेला 2024, जो दिनांक 28 फरवरी 1 मार्च 2024 के दौरान भा.कृ.अनु.प.-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के मेला ग्राउंड में आयोजित किया जाने वाला था, अपरिहार्य कारणवश अब स्थगित हो गया है। जैसे ही नई तिथि की घोषणा होगी, सभी को सूचित किया जाएगा।”
पूसा कृषि विज्ञान मेला में किसानों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, के साथ ही राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, आईसीएआर के संस्थानों सहित 300 से अधिक स्टॉल लगते हैं।
पूसा कृषि मेले की शुरुआत 1972 में हुई थी, मेले के माध्यम से किसानों को न केवल कृषि की नई तकनीक की जानकारी होती है, साथ ही तीन दिन के कृषि मेले में आधुनिक कृषि गोष्ठियों में किसान वैज्ञानिकों से सीधे संवाद भी कर सकते हैं।