Gaon Connection Logo

सुरक्षा के टिप्स: हमेशा तय तारीख और समय पर ही नकदी न निकालें

Mobile phones

लगभग सभी नागरिकों, विशेषकर व्यवसायियों, सरकारी सेवकों व गृहस्थों को अक्सर नकदी को बैंक से लाना या ले जाना पड़ता है तथा शातिर अपराधी मौका पाकर लूट की घटना कर देते हैं। कभी-कभी उक्त व्यक्ति घायल भी जाता है या जान से हाथ धो बैठता है। अत: ऐसे शातिर अपराधियों से बचाव हेतु सचेत/सतर्क रहते हुए निम्न सुझाव अपनाकर अपनी व अपने धन की सुरक्षा करें-

सुरक्षा संबंधी कुछ सुझाव

  • अपना खाता नजदीक के बैक में खोलें। नकदी ले जाने और धनराशि के अदान-प्रदान सम्बंधी बातों को गुप्त रखें।
  • बाहर से सामान्य तरह से बर्ताव करें लेकिन दिमाग चौकन्ना रखें।
  • हमेशा एक ही निर्धारित तारीख पर समय पर नगदी निकालने से बचें।
  • नकदी ले जाने के लिए यथा संभव अपने ही वाहन का प्रयोग करें तथा चलते समय सभी दरवाजें अवश्य लॉक रखें। नगदी लाने-जाने का मार्ग अलग-अलग रखें।
  • समय पर सहायता के लिए मोबाइल फोन जरूर रखें।
  • सम्भव हो तो अपने विश्वस्त सुरक्षा गार्ड, बंदूकधारी या कर्मचारी को साथ ले जाएं।
  • किसी व्यक्ति या वाहन द्वारा पीछा किया जाने पर सुरक्षित वाहन पर खड़ा कर शक तुरंत दूर करें। पुलिस या आम जनता को मदद के लिए बुलाएं।
  • ज्यादा मात्रा में नकदी पैदल या दुपहिया वाहन द्वारा न ले जाएं।
  • बैंक आने-जाने के लिए एक ही रास्ते, समय आदि का प्रयोग न करें।
  • ध्यान बंटाने वालों से बचें। बैंक या बैंक के पास वे ऐसे दिखावा कर सकते हैं जैसे नकदी जमीन पर गिर गई हो और आपका ध्यान बंटते ही छीनकर भाग जाएंगें।
  • विशेष तौर पर 11 बजे से 3:30 बजे तक बैंक के बाहर खड़े वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि सुरक्षा कर्मियों द्वारा अवश्य ही रखनी चाहिए।
  • यदि राशि बड़ी हो तो स्थानीय पुलिस अधिकारियों की मदद लें।

More Posts