लखनऊ। त्योहारी सीजन शुरु हो चुका है और ऐसे में खर्चे बढ़ने की वजह से हो सकता है कि आपके पास पैसों की कुछ कमी हो जाए। पैसों की कमी दूर करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। यह फेस्टिवल लोन एक तरह का पर्सनल लोन ही है, जो कम ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस पर दिया जाता है। इसके तहत आप 5 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अब बैंक के चक्कर लगाने की नहीं होगी जरूरत, एसबीआई दे रहा है घर बैठे ब्रांच बदलने का मौका
लोन के लिए लगेंगे ये दस्तावेज
लोन के लिए आपको बैंक द्वारा मांगे जाने वाले दस्तावेज चाहिए होंगे। इसके अलावा आपको अपनी सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 दिखाना होगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो पिछले दो वित्त वर्षों का आईटी रिटर्न दिखाना होगा। इसके लिए बैंक आपसे एक पासपोर्ट फोटो और निवास स्थान का प्रमाण-पत्र भी देना होगा।
यह भी पढ़ें- एसबीआई एटीएम से इससे ज्यादाबार निकाला कैश तो अकाउंट से कटेंगे इतने रुपए
किश्तों में चुका सकते हैं पैसा
ऑफर के तहत आपको कम से कम 5000 रुपए का लोन मिल सकता है और ज्यादा से ज्यादा लोन के लिए जो फॉर्म्युला तय किया गया है वह यह कि आपकी कुल मासिक आय से 4 गुना ज्यादा आपको लोन मिल सकेगा। 12 महीने के अंदर आपको किस्तों पर यह लोन पूरा चुकाना होगा। बैंक प्रति आवेदन के लिए 100 रुपए प्रति एप्लीकेशन प्रोसेसिंग फीस लेगा।