अगर आप आगे पढ़ना चाहते हैं और आपके पैसे नहीं है तो यहां हम आपको छात्रवृत्ति पाने के कुछ जरिए बता रहे हैं जहां से आपको आर्थिक मदद मिल सकती है। ये छात्रवृत्ति जे.एन टाटा एंडोवमेंट फॉर हायर एजुकेशन ऑफ़ इंडियंस की तरफ से दी जा रही है।
विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक भारतीय विद्यार्थियों से एकमुश्त जमसेत जी टाटा एंडोवमेंट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत पूर्णकालिक स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएशन), पीएचडी या फिर पोस्ट डॉक्टरोल की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार आवेदन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड व अन्य उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 45 वर्ष तक के आवेदक जिनके पास शोध क्षेत्र में कार्य अनुभव हो, शोध क्षेत्र में ट्रेनिंग ले रहे हों या फिर शोध विशेषज्ञ हों वे आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें
केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार्य होगा।
छात्रवृत्ति/लाभ
1,00,000 से लेकर 10,00,00 (दस लाख) रुपये तक की राशि दी जाएगी। 10,00,000 (दस लाख) रुपये तक की उपहार स्कॉलरशिप व 50,000 रुपये तक की यात्रा खर्च राशि भी जीत सकते हैं।
अंतिम तिथि
12 मार्च, 2018
आवेदन हेतु लिंक:
http://www.b4s.in/Gaon/JNT
ये भी पढ़ें: जरूरतमंद बच्चों को यहां मिलेगी छात्रवृत्ति
2- दूसरी राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति टीआईएफआर विज़िटिंग स्टूडेंट रिसर्च प्रोग्राम (वीएसआरपी) 2018 की तरफ से दी जा रही है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने किसी शैक्षणिक संस्थान से फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर व सिस्टम्स साइंसेज में दो वर्षो का अंडरग्रेजुएट कोर्स किया हो उन विद्यार्थियों से टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च, स्टूडेंट रिसर्च प्रोग्राम हेतु आवेदन आमंत्रित करता है।
इसके लिए फाइनल, प्री फाइनल इयर के विद्यार्थी जिन्होंने पहले किसी रिसर्च प्रोग्राम में भाग न लिया हो वे इस प्रोग्राम में आवेदन के पात्र हैं।
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
छात्रवृत्ति/लाभ
7000 रुपये का प्रति माह भत्ता, यात्रा खर्च व आवास की सुविधा दी जाएगी।
अंतिम तिथि
31 जनवरी, 2018
आवेदन हेतु लिंक
http://www.b4s.in/Gaon/TVS1
3- पीजी स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज फॉर एससी/एसटी 2017-18 छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग के ग्रेजुएट डिग्री धारक जो किसी भी स्ट्रीम में पूर्णकालिक पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री में दाखिला ले चुके छात्रों के लिए मददगार हाे सकती है। वे विद्यार्थी यूजीसी द्वारा दी जा रही इस छात्रृत्ति हेतु आवेदन के पात्र हैं।
ये भी पढ़ें:छात्रवृत्ति के लिए भटक रहे 250 से अधिक छात्र
मानदंड
45 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार व 50 वर्ष तक की महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कॉरेसपोंडेंस या फिर डिस्टेंस मोड से पीजी कर रहे विद्यार्थी इसमें आवेदन नहीं कर सकते।
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
छात्रवृत्ति/लाभ
एमई/एमटेक के विद्यार्थियों को 7800 रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप व 15000 प्रति वर्ष का आकस्मिक भत्ता, अन्य कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को 4700 रुपये प्रतिमाह व 10000 प्रति वर्ष का आकस्मिक भत्ता दिया जाएगा।
अंतिम तिथि
31 जनवरी, 2018
आवेदन हेतु लिंक
http://www.b4s.in/Gaon/PSF19
साभार: -www.buddy4study.com