होली में सूखा-सूखा और साफ़-सुथरा रहना किसे पसंद है? होली का असली मज़ा तो मुँह पर रंग पोत कर गली मोहल्लों में घूमने में है। लेकिन हम सबको होली के बाद वाली सुबह बहुत परेशान कर देती है। न चेहरे से रंग उतरते हैं और न बालों की उलझन सुलझती है।
हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्ख़े जो बचाएंगे आपके बालों को और त्वचा को भी
1. बेहतर यही होगा कि आप प्राकृतिक (ऑर्गेनिक) रंगों का इस्तेमाल करें जो आसानी से छूट जाए।
2. रंग खेलने से पहले अपने बाल ज़रूर धो लें और फिर उनमें तेल लगाएँ। आजकल कई तेल उपलब्ध हैं लेकिन हमारे बालों के लिए असली नारियल तेल सबसे अच्छा है। ये आपके बालों की जड़ों तक रंगों को घुसने नहीं देगा और आपके बालों को रूखेपन से भी बचा लेगा।
3. रंग खेलने से पहले अपनी त्वचा पर भी नारियल तेल लगा लें। नारियल तेल आपकी त्वचा और रंगों के बीच ढाल का काम करेगा। वह आपकी त्वचा की नमी भी बनाए रखेगा।
4. अपने होंठों पर देसी गाय के घी या A2 घी की परत ज़रूर लगाएँ। इससे आपके होंठ ख़ुश्क नहीं होंगे। कुछ लोग लिप बाम भी लगाते हैं पर घी जैसा काम कोई नहीं कर पाता।
5. होली खेलते समय अपने बालों को खुला न रखें। चोटी डाल लें या बाल बाँध लें। ऐसा करने से रंग उनकी जड़ों तक न जा पाएँगे।
6. रंग खेलने के बाद जब आप नहा लें, तो ज़रा सा नारियल तेल लेकर त्वचा पर लगाना न भूलें। यह मॉइस्चराइज़र का काम करेगा।
तो आप तैयार हैं इस होली में बेबाक होकर रंग खेलने के लिए?