Gaon Connection Logo

ये हैं भारत के वो रेलवे स्टेशन जिनके नाम सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

Indian Railways

ट्रेन का सफर किसे नहीं पसंद होता है खासकर तब जब ये सफर लंबा हो। सफर के दौरान रास्ते में ऐसे-ऐसे स्टेशन आते है जिनके आपने नाम भी नहीं सुने होंगे। भारत में ऐसे स्टेशन हैं जिनके नाम जानकर आप दंग रह जाएंगे। आइए आपको बताते हैं इन स्टेशनों के बारे में…

भैंसा

ये रेलवे स्टेशन आगरा के पास आता है। ये स्टेशन अपने आप में इसलिए अजीब है क्यों कि इसका नाम भैंसा है।

दीवाना

ये स्टेशन उत्तरी रेलवे दिल्ली के अंतर्गत आता है। दीवाना स्टेशन का कोड है DWNA

सिंगापुर रोड

ये स्टेशन उड़ीसा में है। 1998 में कोरापुर- रायपुर रेल लिंक परियोजना पूरी हो गई थी जिसके अंतर्गत ये रेलवे स्टेशन आत है।

सुअर

ये स्टेशन उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में आता है। रामपुर रमपुरिया चाकू के साथ-साथ सुअर रेलवे स्टेशन के लिए भी मशहूर है।

बिल्ली जंक्शन

ये रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आता है। इस स्टेशन को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से लिंक किया गया है।

कुत्ता

ये रेलवे स्टेशन कुर्ग के दक्षिण में कर्नाटका- केरल बार्डर के पास है। ये स्टेशन नागरहोल नेशनल पार्क से 10 किलोमीअर दूर है।

काला बकरा

ये रेलवे स्टेशन पंजाब के जालंधर में है

नाना

ये रेलवे स्टेशन राजस्थान के सिरोही जिले में है। इस स्टेशन के पास उदयपुर सबसे करीब का रेलवे स्टेशन है।

बाप

ये स्टेशन राजस्थान में जोधपुर के पास है। बाप रेलवे स्टेशन के पास मल्हार और सिरद रेलवे स्टेशन है।

साली

ये स्टेशन राजस्थान के जयपुर में आता है। इस स्टेशन के पास अजमेर प्रमुख स्टेशन है।

सहेली

ये रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के पास स्थित है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- भारतीय रेल के ऐसे स्टेशन जो अपने आप में हैं खास

ट्रेन में सफर करते हैं तो ये नंबर आएंगे काम

लीजिए छुक-छुक का मजा : 110 साल पुरानी माथेरान टॉय ट्रेन सेवा फिर से शुरू

More Posts