दिव्या शर्माः कम्यूनिटी जर्नलिस्ट
लखनऊ। मोबाइल फोन आज के समय में महत्वपूर्ण और सबकी ज़रूरत बन गया है। आंकड़े बताते हैं कि 2016 तक करीब 680 मिलियन लोग मोबाइल इस्तेमाल कर रहे है, जो 2017 बढ़कर 730 मिलियन हो जाएगा लेकिन हम में से ज्यादातर लोग मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर जागरुक नहीं रहते है।
कॉल लगाने और सुनने के अलावा मोबाइल फोन के कई फीचर्स होते है, जो बेहद काम के होते है। आइए नज़र डालते हैं, ऐसे ही कुछ फीचर्स पर –
- ट्राइपॉड: मार्केट में कई तरह के ट्राइपॉड मिलते हैं, जिसे यूज़ करके आपका फोन प्रोफेशनल कैमरे की तरह काम कर सकता है।
- इन्फॉरेड पोर्ट: ज्यादातर स्मार्ट फोन में इन्फॉरेड पोर्ट दिया होता है। इसकी सैटिंग में जाकर फोन को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी डीवीडी या सेट टॉप बॉक्स के रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
- फ्रंट कैमरा: मोबाइल के फ्रंट कैमरा को आप आईने की तरह इस्तेमाल कर सकते है और बारीकी से अपना चेहरा देख सकते हैं।
- टॉर्च: अगर आपके पास टॉर्च नहीं है और लाइट चली जाए तो आप मोबाइल की फ़्लैश लाइट को टार्च की तरह इस्तेमाल कर सकते है। जिन मोबाइल में इनबिल्ट फ्लैश लाइट न हो, उनमें सॉफ्टवेर डाउनलोड कर के फ़्लैश लाइट मिल सकती है।
- हार्ट रेट प्लस: मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड कर हार्ट पेशेंट अपनी पल्स रेट भी मोबाइल से ही नाप सकते हैं। हार्ट रेट प्लस ऐप को चालू करके अपनी उंगली कैमरे के लेंस पर रखने से आपकी पल्स रेट बता देगा।
- स्कैनर: आजकल ज्यादातर फॉर्म्स या डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन ही जमा किए जाते हैं। इसके लिए अक्सर हमें कई डाक्यूमेंट्स को स्कैन करने की ज़रुरत पड़ती है।
- कैमकॉर्ड: कैमकॉर्ड नाम का ऐप आसानी से प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके जरिये किसी भी विजिटिंग कार्ड के डिटेल्स सेकण्डस में स्टोर किया जा सकता है। विजिटिंग कार्ड की फोटो खींचने पर ये ऐप खुद ब खुद सारी डिटेल्स मोबाइल में स्टोर कर देगा।
- हॉटस्पॉट: हम में से ज्यादातर लोग हॉटस्पॉट का इस्तेमाल भी या तो जानते नहीं है या करते नहीं है।
मोबाइल की बैटरी बचाने के कुछ टिप्स
मोबाइल को वाइब्रेशन मोड पर कभी न रखें।
•मोबाइल स्क्रीन को डिम पर रखें, ऑटो – ब्राइटनेस पर सेट करके रखें।
पूरे दिन में 10-15 मिनटों के लिए मोबाइल को स्विच ऑफ ज़रूर करें।
•जो ऐप इस्तेमाल न करना हो उसे ऑफ करना ना भूले।
•मोबाइल का फास्टलेन ऑफ करके रखे।
जीपीएस सिस्टम ऑन रखने पे ये लगातार सैटेलाइट से सिग्नल रिसीव या सेंट करता रहता है, जो बैटरी को बहुत जल्दी कम कर देता है। इसलिए इसे हर समय ऑन ना रखें।
वाईफाई ब्लूटूथ लगातार सिग्नल्स सर्च करता रहता है। ज़रुरत ना होने पर इन्हें ऑफ करके रखें।
मोबाइल को कभी कभी एयरप्लेन मोड पर रखने की आदत डालें।
•नोटिफिकेशन्स को तुरंत पढ़ कर ऑफ कर दें। ये बार बार मोबाइल को वाइब्रेट करता है और स्क्रीन की लाइट ऑन करते है, जिससे बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है। ज़रुरत ना हो तो नोटिफिकेशन्स मोड को ऑफ रखें।
सीधे धूप या गर्म जगह पर मोबाइल न रखें। गरम होने पर बैटरी जल्दी ख़त्म होती है।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).