Gaon Connection Logo

इन पांच ब्राउजर्स के इस्तेमाल से पा सकते है ज्यादा स्पीड

Internet

लखनऊ। इंटरनेट यूज करने के लिये यूजर्स uc browser का इस्तेमाल ज्यादा करते है वजह है उसकी स्पीड। लेकिन uc browser के ऊपर डाटा चुराने जैसे गंभीर आरोप लगने के बाद गूगल ने उसे अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। आपको बता दें uc browser के 10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है। लेकिन कुछ ब्राउजर्स ऐसे भी हैं जो गूगल से अलग होने के बावजूद भी अच्छी स्पीड देते हैं। बताते हैं आपको इनके बारे में…

Mircosoft Edger

Windows 10 में इस ब्राउजर का एक्सपीरियंस डिफॉल्ट लिया जा सकता है। इसको फास्ट ब्राउजर में शामिल किया जाता है। यह विंडोज इंटीग्रेटेड टेबलेट में आसानी से काम करता है। इसमें काम करना आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगा।

Opera

यह एक क्वालिटी ब्राउजर है। इसकी लॉन्चिंग स्पीड फास्ट है। इसका यूजर इंटरफेज भी बहुत क्लीन है। इस ब्राउजर का सबसे अच्छा फीचर ओपेरा टर्बो फीचर है। यह आपके वेब ट्रेफिक को कम्प्रेस कर देता है। जिससे ब्राउजिंग स्पीड बढ़ जाती है। यह डाटा यूज को भी कम कर देता है। मोबाइल पर यूज करने के लिए यह ब्राउजर बेस्ट है।

Mozilla Firefox

यह ब्राउजर भी काफी अच्छा है लेकिन इसका ले आउट या कहे कि डिजाइन काफी अच्छा है। इसमें सर्च और URL बॉक्स अलग अलग होते हैं। यह हर 6 हफ्ते में रेगुलरी अपडेट होता है। इसमें ढेर सारे एक्सटेंशन अवेलेबल हैं।

Mircosoft Internet explorer

माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर का डिजाइन एकदम क्लीन है इसको यूज करना बेहद आसान है। इसकी पहचान एक पावरफुल, हाइली कंपेटिबल सर्च इंजन के रूप में है। यह कम रैम वाले सिस्टम में भी अच्छे से काम करता है।

Vivaldi

यह ब्राउजर आपको प्लीजेंट और पर्सनल एक्सपीरियंस देता है। इसमें जल्द ही नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। जल्द ही इसने वेब ब्राउजर के बीच अपनी जगह बना ली। विवाल्दी में यूनिक फीचर हैं। ब्राउजर की दुनिया में यह पहली बार है जब ब्राउजर के जरिए होम पेज की लाइट और कलर को भी कंट्रोल कर सकते हैं। विवाल्दी की खासियत इसकी फ्लेक्जिबिलिटी है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- यूपी : ट्रांसफार्मर फुंका हो या टूटा हो तार , इन नंबर पर बिजली विभाग से करें शिकायत

किसान ऐसे उठा सकते हैं बायोगैस संयंत्र योजना का लाभ, सरकार देती है भारी सब्सिडी

आसानी से करा सकते हैं ऑनलाइन रेलवे टिकट कैंसिल, ये है तरीका

More Posts