ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए एक अच्छी खबर है, अब भारत सरकार की आयुष्मान भारत स्कीम के अंतर्गत ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को भी आयुष्मान भारत की सुविधाएं मिल सकेंगी, जिसके बाद इस कम्युनिटी को सालाना पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। इस स्वस्थ बीमा के अंतर्गत लिंग परिवर्तन के लिए की जाने वाली सर्जरी भी शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने पिछले महीने 24 अगस्त को इस स्कीम पर मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस के साथ MOU साइन किया है।
A landmark transformational reform in the society under PM @NarendraModi Ji’s leadership.
With new MoU signed between @MSJEGOI & @MoHFW_INDIA, Transgender persons will get composite healthcare services under Ayushman Bharat PM-JAY.
Take a look at the benefits of the scheme. pic.twitter.com/YgomR6FCSn
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 24, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस योजना को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा, “आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का कवर पूरे परिवार के लिए है। लेकिन हमने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को वार्षिक कवरेज प्रदान करने के लिए परिवार शब्द की परिभाषा ही बदल दी है।”
हालांकि ट्रांसजेंडर परिवारों को दिया गया हेल्थ कार्ड उनके परिवारों के लिए मान्य नहीं होगा।
Making Healthcare Services More Equal, Accessible & Inclusive!
Witness the signing of MoU between @MSJEGOI & @MoHFW_INDIA for providing free healthcare services to Transgender population under Ayushman Bharat PM-JAY SMILE:
🗓️ 24th August
🕤 9:30 AM
📽️ https://t.co/gGnaPluu9c pic.twitter.com/EEtmFK6Dwo
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 23, 2022
सोशल जस्टिस मिनिस्ट्री के पास अभी तक 4.80 लाख ट्रांसजेंडर का आकड़ा है जिसे आयुष्मान भारत के डेटाबेस से ऐड किया जायेगा। जिसके बाद ट्रांसजेंडर कम्युनिटी आयुष्मान भारत स्कीम का लाभ ले पायेगी। और जो लोग इस डेटाबेस में अभी तक नहीं जुड़े है वो मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस के डेटाबेस से खुद को जोड़ सकते है या फिर आधार कार्ड के ज़रिए इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं।