Gaon Connection Logo

यूपी : ट्रांसफार्मर फुंका हो या टूटा हो तार , इन नंबर पर बिजली विभाग से करें शिकायत

uttarpradesh

लखनऊ। अगर आप के शहर, गांव या कस्बे में लाइट नहीं आ रही है, ट्रांसफार्मर फुंक गया है या फिर किसी कारणवश तार टूट गए हैं, तो आप बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर या फिर हेल्प लाइन पर कॉल कर सकते हैं। ये सेवा हफ्ते में सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध है। ये शिकायतें आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

बिजली कटौती, तार टूटना, ट्रांसफार्मर फुंकना या फिर बंपर टूट जाना गांव हो या शहर आम समस्याएं हैं, लेकिन कई बार इन समस्याओं को किसे बताया जाए इसकी जानकारी नहीं होती। बिजली विभाग ने इसी लिए ये नंबर जारी किये हैं, जिसका खूब प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज फिर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

श्रीकांत शर्मा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि “बिजली संबंधी समस्याओं के निदान के लिए 24 घंटे चलने वाले दो टोल फ्री नंबर उपलब्ध। कॉल करें 1912 पर या 1800 सीरीज के नंबर पर।”

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग 4 जोन में बांटकर काम करता है। मध्यांचल, पूर्वांचल, पश्चिमांचल और दक्षिणांचल, विभाग ने हर जोन के लिए अलग-अलग टोल फ्री नंबर जारी किए हैं जबकि हेल्प लाइन नंबर पूरे प्रदेश के लिए एक ही है।

नीचे देखिए जोन और उसमें आने वालेे जिले

मध्यांचल के लिए नंबर है 18001801912
दक्षिणांचल के लिए टोल फ्री नंबर है 18001803023

ये ख़बरें भी हैं आप के काम की

आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग एजेंट बनकर कर सकते हैं अच्‍छी कमाई, ऐसे करें आवेदन

भारतीय रेल में होने जा रहा है बड़ा फेर बदल, एक नवंबर है खास तारीख

सरकार दे रही है सोलर लैम्प फैक्ट्री लगाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

एक अक्टूबर से बाजार, बैंक, टोलप्लाजा और टेलिकॉम सर्विस के बदल जाएंगे नियम, आपको जानना जरूरी

ऐसे निकालें इंटरनेट से खसरा खतौनी

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...