आप यूपी के मूल निवासी हैं और खेती किसानी में दिलचस्पी रखते हैं तो योग्य युवाओं के लिए सरकारी नौकरी हासिल करने का अच्छा मौका है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कृषि तकनीकी सहायक के 3446 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें भर्ती के लिए UPSSSC PET 2023 की परीक्षा पास होना जरुरी है। जो उम्मीदवार कृषि क्षेत्र के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के साथ-साथ सरकारी सेवाओं में भी काम करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका है।
अगर आप इसमे आवेदन करने के इच्छुक हैं तो 31 मई 2024 से पहले फॉर्म भर दें। फॉर्म मे कोई कमी या गलती हो तो आप 7 जून तक उसमे सुधार कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की तारीख़ 31 मई 2024 को खत्म होगी।
कृषि तकनीकी सहायक कुल पद – 3446
योग्यता – स्नातक या इसके समक्ष जैसे की बीएसससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी उद्यान/बीएससी (ऑनर्स) उद्यान, बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बीएससी फारेस्ट्री/बीएससी (ऑनर्स) फारेस्ट्री, कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीएससी (गृह विज्ञान)/कम्युनिटी साइंस मे 4 साल की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा और आरक्षित पदों की संख्या
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। वही आयु वर्ग मे सरकार के नियम अनुसार छूट का प्रावधान भी दिया गया है।
सामान्य – 1813
अनुसूचित जाति- 509
अनुसूचित जनजाति -151
अन्य पिछड़ा वर्ग -629
ईडब्ल्यूएस -344
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती मे चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को एक परीक्षा पास करनी होगी, जिसका नाम टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी मुख्य परीक्षा है। इस परीक्षा मे शामिल होने के बाद उम्मीदवारों का चयन UPSSSC PET के स्कोर के आधार पर किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए उन उम्मीदवारों का चयन नही किया जाएगा जिनके PET मे वास्तविक स्कोर मे शून्य या कम अंक होंगे।
पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न
यूपीएसएसएससी कृषि तकनीकी सहायक पाठ्यक्रम में कृषि और जैव प्रौद्योगिकी की विभिन्न अवधारणाएं शामिल हैं। उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए। परीक्षा के लिए कुल अंक 100 हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य /ओबीसी /ईडब्लूएस के अलावा एससी /एसटी के लिए भी आवेदन शुल्क 25 रूपये है।
आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
फॉर्म भरते समय आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी उनमें – आधार कार्ड , पैन कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, UPSSSC PET का स्कोर, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 4 साल की डिग्री का, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज़ फोटो की ज़रूरत होगी।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज़ खुल जाएगा जहाँ आपको UPPSC Agriculture Group C Vacancy 2024 का लिंक मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे अच्छी तरह पढ़कर उसमे मांगी गई सभी जानकारी दें फिर अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।