लखनऊ। वाहन की सुरक्षा काफी हद तक टायर पर भी होती है क्योंकि टायर पर ही वाहन का पूरा लोड आता है। एक बात और ज्यादातर दुर्घटनाओं का कारण आपकी गाड़ी के टायर होते हैं। आज हम आपको आपकी गाड़ी के टायरों को सुरक्षित रखने के कुछ खास टिप्स देंगे…
- टायर में हवा का प्रेशर जरूर चेक करें। कार को घर से बाहर निकालने से पहले उसके पहियों में हवा जरूर चेक कर लें। हवा कम होने पर सबसे पहले उसमें हवा भरवाएं।
- हवा भरवाते समय अपने टायर के प्रेशर पॉइंट का हमेशा ध्यान रखें। कार की ड्राइवर सीट के गेट पर कंपनी द्वारा एक स्टीकर लगाया जाता है जिसपर टायर के प्रेशर पॉइंट के बारे में पूरी जानकारी दी गई होती है।
- टायर के प्रेशर को हमेशा उसके ठंडा होने पर ही चेक करें। कभी भी लंबी यात्रा के तुरंत बाद टायर में हवा न भरवायें।
- टायरों की चेकिंग के लिए महीने में कम से कम दो बार के लिए डेट तय कर लें। नियत तारीख पर टायरों को पूरी तरह से चेक करें।
- कार को जब भी बाहर निकाले उस समय टायर के वाल्व पर लगे कैप को जरूर देंख लें। क्योंकि वाल्व पर कैप न लगे होने के कारण सड़क पर दबाव के चलते पहिए से हवा निकलती रहती है।
- गाड़ी पर कभी भी ओवरलोडिंग न करें, इसका सीधा असर टायर पर पड़ता है। कंपनी द्वारा बताये गए वजन तक के ही भार को वाहन पर रखें।
यह भी पढ़ें- अगर है आपके पास 50 गज जमीन तो बैंक के साथ जुड़कर शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस
यह भी पढ़ें- बैंक मित्र बनकर आप भी कमा सकते हैं पैसा, ऐसे बने बैंक मित्र
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।