अगर आप भी छात्रवृत्ति की तलाश में हैं तो तुरंत करिए यहां आवेदन

Shrinkhala PandeyShrinkhala Pandey   24 Jan 2018 4:46 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अगर आप भी छात्रवृत्ति की तलाश में हैं तो तुरंत करिए यहां आवेदनबडी फॉर स्टडी संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।

अगर आपकी पढ़ाई भी पैसों की कमी की वजह से नहीं हो पा रही है आपके लिए खुशखबरी है। यहां हम आपको छात्रवृत्ति पाने के कुछ जरिए बता रहे हैं जहां से आपको आर्थिक मदद मिल सकती है। ये छात्रवृत्ति टीच फॉर इंडिया फैलोशिप 2018 तरफ से दी जा रही है।

भारत के प्रतिभाशाली व होनहार युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। इस फैलोशिप के तहत दो वर्ष के लिए उम्मीदवारों को मुंबई, पुणे, दिल्ली, चैन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद या बैंगलुरू में रहकर सबसे कम स्रोतों वाले अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में जहां समाज के कमज़ोर समुदाय के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन्हें पढ़ाना होगा।

मानदंड

भारतीय नागरिक जो किसी भी विषय में ग्रेजुएट, मास्टर डिग्री धारक या फिर व्यवसाय से जुड़े लोग आवेदन कर सकते हैं। अंग्रेजी भाषा पर बेहतर पकड़ होनी अनिवार्य है।

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ

17,500 रुपये प्रति माह व घर किराए के रूप में 5,500 से 10,000 रुपये दिए जाएंगे।

अंतिम तिथि

4 फरवरी, 2017

आवेदन हेतु लिंक

http://www.b4s.in/Gaon/TFI4

2- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ये छात्रवृत्ति आर्नोल्ड एंड ब्लेमा स्टींबर्ग पोस्ट- डोकटरोल फैलोशिप 2018 के तहत दी जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय प्रवास कानून विशेषज्ञ जो माइग्रेशन लॉ में ही अपना भविष्य बनाने की दिशा में प्रयासरत हों, वे उल्लेखित विषय में पोस्ट डोक्टरोल डिग्री धारक उम्मीदवार अर्नाल्ड एंड ब्लेमा स्टींबर्ग पोस्ट- डोकटरोल फैलोशिप में आवेदन कर सकते हैं ।

मानदंड

अंग्रेजी भाषा में उत्कृष्ट उम्मीदवार जिन्होंने पिछले पांच वर्षो में लॉ में डोकटरोल डिग्री हासिल की हो साथ ही उन्हें माइग्रेशन, मोबिलिटी या फिर शरर्णाथी सबंद्धित मुद्दों पर एक सटीक शोध परियोजना का प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा।

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

छात्रवृत्ति/लाभ

50000 कैनेडियन डॉलर की राशि प्राप्त होगी व बड़ी परियोजना में टीम का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान होगा।

अंतिम तिथि

1 फरवरी, 2018

आवेदन हेतु लिंक

http://www.b4s.in/Gaon/A&B1

ये भी पढ़ें: 7000 रुपए से लेकर लाखों रुपए की छात्रवृत्ति मिल सकती है आपको यहां, जल्द करें आवेदन

3- फर्स्ट, सेकंड रैंक धारक ग्रेजुएट्स जो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज के पूर्णकालिक पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम में दाखिला ले चुके हों ऐसे मेधावी विद्यार्थियों से मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सानिध्य में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा उल्लेखित स्कालरशिप हेतु आवेदन आमंत्रित करता है। ये छात्रवृत्ति पोस्टग्रेजुएट मेरिट स्कॉलरशिप फॉर यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स 2018 के तहत दी जा रही है।

मानदंड

लाइफ, फिज़िकल, केमिकल, अर्थ, मैथमेटिकल, सोशल साइंस, कॉमर्स, लैंग्वेजेस स्ट्रीम के ग्रेजुएट्स जिनकी आयु अधिकतम 30 वर्ष हो। डिस्टेंस मोड द्वारा पोस्टग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकते ।

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

छात्रवृत्ति/लाभ

3100 रुपये (प्रति माह) दो वर्ष हेतु दिए जायेंगे ।

अंतिम तिथि

31 जनवरी, 2018

आवेदन हेतु लिंक

http://www.b4s.in/Gaon/PGM1

साभार: -www.buddy4study.com

ये भी पढ़ें: छात्रवृत्ति पाना है तो बडी4स्टडी करेगी पूरी मदद

ये भी पढ़ें:छात्रवृत्ति के लिए भटक रहे 250 से अधिक छात्र

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.