भाजपा के खिलाफ दिल्ली और गुजरात मिलकर लड़ेंगे: केजरीवाल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भाजपा के खिलाफ दिल्ली और गुजरात मिलकर लड़ेंगे: केजरीवालgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। गुजरात के चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी के उतरने का संकेत देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पश्चिमी भारत के इस राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का नतीजा सबको चौंका सकता है और दिल्ली और गुजरात अब भाजपा के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे।

हाल ही में दो बार गुजरात का दौरा करने वाले केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात की आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों में बहुत गुस्सा है और आरोप लगाया कि राज्य सरकार पाटीदार और दलित समुदायों के लोगों के खिलाफ ‘फर्जी मामले' दर्ज करा रही है।

आप संयोजक ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात आनंदीबेन और भाजपा से बहुत नाराज है। अगले साल गुजरात चुनाव के नतीजे हर किसी को हैरान कर सकते हैं। आनंदीबेन फर्जी मामलों में दलितों और पाटीदारों को जेल भेज रही हैं, जबकि मोदी जी यही काम दिल्ली में कर रहे हैं। दिल्ली और गुजरात अब मिलकर लड़ेंगे।''     

उन्होंने कहा कि दलितों की पिटाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चुप्पी' यह साबित करती है कि इन घटनाओं को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का समर्थन प्राप्त है।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी दलितों पर हमलों को लेकर खामोश बने हुए हैं जो यह साबित करता है कि ये हमले भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के पूरे समर्थन से हो रहे हैं।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.