भारी बारिश की सौगात लेकर आयेगा जुलाई का महीना

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारी बारिश की सौगात लेकर आयेगा जुलाई का महीनाgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। दक्षिण पश्चिमी मॉनसून अगले दो-तीन दिन में राष्ट्रीय राजधानी पहुंच सकता है क्योंकि मॉनसून ने अब गति पकड़ ली है और उत्तर पश्चिमी भारत की तरफ बढ़ रहा है।

गुजरात के तट के पास अरब सागर में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की गति प्रभावित हुई थी और काफी नमी खत्म हो गई। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौर ने कहा, ‘‘लेकिन दबाव का मॉनसून पर ज्यादा लंबा प्रभाव नहीं पड़ेगा। गुजरात में भी अब अच्छी बारिश हो रही है। अगले दो-तीन दिन में मॉनसून फिर उत्तर पश्चिम भारत की तरफ पहुंचेगा। इसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान का बड़ा हिस्सा शामिल है। मॉनसून की प्रगति अब तेज होगी।'' दिल्ली में मॉनसून पहुंचने की सामान्य तारीख़ 29 जून है।

सकारात्मक बात यह है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे पूर्वी तट पर ज्यादा बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने देश के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

आईएमडी ने ट्वीट किया, ‘‘मध्यप्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक के उत्तरी और दक्षिणी अंदरुनी इलाके और अंडमान-निकोबार में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में अगले 24 घंटे में बहुत अधिक बारिश होने की संभावना है।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.