भारत के मिसाइल परीक्षणों को लेकर अमेरिका परेशान क्यों है?
गाँव कनेक्शन 25 March 2016 5:30 AM GMT

वॉशिंगटन (भाषा)। भारत के मित्र राष्ट्र अमेरिका ने भारत के बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर चिंता ज़ाहिर की है।
अमेरिका ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई से परमाणु सुरक्षा को खतरा बढ़ सकता है और क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा "हम ऐसे किसी भी परमाणु और मिसाइल घटनाक्रम को लेकर चिंतित हैं जिससे परमाणु सुरक्षा को ख़तरा बढ़ सकता है या परमाणु संबंधी उपयोग के लिए सीमाएं कम हो सकती हैं।" भारत के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बारे में पूछे जाने पर टोनर ने कहा "इसलिए हम परमाणु हथियारों वाले सभी देशों से उनकी मिसाइल और परमाणु क्षमताओं के बारे में संयम बरतने का अनुरोध करते हैं।" उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली के साथ अपनी चिंता साझा की है। टोनर ने कल दोहराया 'हम चिंतित हैं।' उनसे पूछा गया था कि क्या अमेरिका, भारत के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर परेशान है।
More Stories