भारत में भ्रष्टाचार के मामलों में रिकॉर्ड इज़ाफ़ा, 1 साल में मिलीं 40,000 शिकायतें
गाँव कनेक्शन 28 July 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) को इस साल अब तक भ्रष्टाचार की 40 हजार से अधिक शिकायतें मिली हैं। ये आंकड़ा पिछले साल मिलीं शिकायतों के मुकाबले करीब 8,300 ज्यादा है। केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि CVC को इस साल जनवरी से जून के बीच 40,517 शिकायतें मिलीं जबकि पिछले साल ये आंकडा 32,149 था। साल 2014 में 64,410 और 2013 में 35,332 मामले दर्ज़ किए गए।
Next Story
More Stories