भारत में कैंसर से होती हैं 6.8 लाख मौतें: केन्द्र

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारत में कैंसर से होती हैं 6.8 लाख मौतें: केन्द्रgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने बुधवार को कहा कि भारत में कैंसर के 10 लाख से ज्यादा मामले प्रकाश में आते हैं जबकि करीब 6.8 लाख लोगों की इस रोग के कारण मौत हो जाती है। 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कैंसर के 10 लाख से ज्यादा मामलों की रिपोर्ट होती है जबकि करीब 6.8 लाख लोगों की इस रोग के कारण मौत होती है।''

उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ की एनसीडी कंटरी प्रोफाइल 2014 के अनुसार सभी मौतों में करीब सात प्रतिशत मौतें विभिन्न प्रकार के कैंसर के कारण होती हैं। मंत्री ने बताया कि दक्षिण पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार विश्व के 20 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से 14 इस क्षेत्र में हैं।

उन्होंने कहा कि कैंसर के कारणों में अन्य बातों के अलावा वायु प्रदूषण, तंबाकू उत्पादों का उपयोग, अस्वास्थ्यकर जीवनशैली, वृद्ध जनसंख्या आदि शामिल हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.