भारत ने विश्वबैंक के साथ 677 करोड़ रपये के रिण समझौते पर हस्ताक्षर किए
गाँव कनेक्शन 24 May 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। भारत ने कर्नाटक शहरी जलापूर्ति आधुनिकीकरण परियोजना के लिए आज बहुपक्षीय रिण प्रदाता एजेंसी विश्वबैंक के साथ करीब 677 करोड़ रपये के रिण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस परियोजना का लक्ष्य कर्नाटक के विभिन्न शहरों में पाइप से लगातार पानी की आपूर्ति करना और शहरों के स्तर पर सेवा आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करना है।
इस परियोजना को लागू करने का जिम्मा कर्नाटक शहरी बुनियादी विकास एवं वित्त निगम को दिया गया है। इस रिण समझौते पर भारत की ओर से आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव राज कुमार और विश्वबैंक की ओर विश्वबैंक के कार्यकारी निदेशक (भारत) माइकल हैने ने हस्ताक्षर किए।
Next Story
More Stories