भारत-पाकिस्तान को परमाणु हथियारों में कमी लाने की ज़रूरत: ओबामा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारत-पाकिस्तान को परमाणु हथियारों में कमी लाने की ज़रूरत: ओबामाgaonconnection

वॉशिंगटन (भाषा)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को अपने परमाणु जखीरे में कमी करने और सैन्य सिद्धांत विकसित करने की ज़रूरत है जिससे कि वो लगातार गलत दिशा में न बढ़ते रहें।

ओबामा ने कहा, ''हमारे सामने एक चुनौती ये है कि जब तक अमेरिका और रूस परमाणु हथियार रखने वाले दो सबसे बड़े देशों के रूप में मार्ग का नेतृत्व करने को तैयार नहीं होते तब तक हमारे परमाणु जखीरे में बड़ी कमी देखना बेहद मुश्किल है।''

ओबामा ने यहां दो दिन तक चले परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के अंत में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''एक अन्य क्षेत्र जहां हमें प्रगति देखने की ज़रूरत है, वो पाकिस्तान और भारत हैं। ये सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है कि वे सैन्य सिद्धांत विकसित करते हुए लगातार गलत दिशा में न बढते रहें।''

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ''हमें कोरियाई प्रायद्वीप पर देखने की आवश्यकता है क्योंकि उत्तर कोरिया पूरी तरह से एक अलग श्रेणी में है और हम सभी के लिए अत्यंत तात्कालिक चिंताएं पैदा करता है।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.