भारतीय निवेश से विदेशी निवेशकों में उत्साह: यूएसआईबीसी ने ओबामा से कहा
गाँव कनेक्शन 25 May 2016 5:30 AM GMT

वाशिंगटन (भाषा)। भारत में काम करने वाली अमेरिकी कंपनियों के एक शीर्ष संगठन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा है कि उस देश का निवेश परिदृश्य जीवंत है और उससे विदेशी निवेशकों में उत्साह है। इस संगठन ने भारत के घरेलू हितों की रक्षा करते हुए बाहरी उद्योगों से जुड़ी चिंताओं को दूर करने में की भारत सरकार की बढ़ती इच्छाशक्ति का समर्थन किया है।
अमेरिका-भारत व्यावसायिक परिषद (यूएसआईबीसी) ने 23 मई को लिखे एक पत्र में दोनों सरकारों की तारीफ करते हुए लिखा कि आने वाले वाणिज्यिक और रणनीतिक संवादों के दौरान वह दोनों देशों के बीच लगातार संवाद और नवोन्मेष, तकनीकी हस्तातंरण, पेशेवरों का आवागमन और अन्य गैर प्रशुल्कीय बाधा जैसे अन्य मुद्दों पर प्रगति को लेकर आशान्वित है।
संगठन के अध्यक्ष मुकेश आघी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के घरेलू हितों के साथ संतुलन करते हुए उद्योग की चिंताओं को दूर करने के लिए संवाद में व्यस्त रहने की बढ़ती इच्छाशक्ति प्रदर्शित की है।
More Stories