भारतीय वायु सेना का मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
गाँव कनेक्शन 13 Jun 2016 5:30 AM GMT

जयपुर (भाषा)। भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-27 आज जोधपुर जिले के कुड़ी भगतानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, पायलट सुरक्षित है।
रक्षा प्रवक्ता ले कर्नल मनीष ओझा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मिग-27 जोधपुर एयर बेस से उड़ान भरी थी और अपनी प्रक्षिण उड़ान पर था। पायलट सुरक्षित निकल आया। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिये गये है।
इधर, जोधपुर के पुलिस आयुक्त अशोक सिंह राठौड़ के अनुसार लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान के पास गिरा। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। यह हादसा जोधपुर एयर बेस के पास हुआ है।
मौके पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने के बाद मिग-27 विमान में आग लग गयी। विमान के गिरने से एक चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल ने पंहुच कर लड़ाकू विमान में लगी आग बुझायी।
प्रशासन, पुलिस और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान को देखने के लिए कई लोग पहुंच गए, आसपास के मकानों की छतों पर भी तमाशबीनों की भीड़ जमा थी
More Stories