भदोही में बच्चों की मौत पर सीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा
गाँव कनेक्शन 25 July 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद भदोही में हुई ट्रेन दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते हुए, घायल बच्चों के इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।
मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में मृत बच्चों के माता-पिता को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। ज्ञातव्य है कि आज जनपद भदोही के माधोसिंह स्टेशन के पास एक मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर स्कूल वैन की पैसेंजर ट्रेन से टक्कर हो जाने के फलस्वरूप कई बच्चों की मृत्यु हो गई, जबकि कई घायल हो गए।
यूपी: भदोही में ट्रेन और स्कूल वैन की टक्कर, 10 बच्चों की मौत
More Stories