भूख से दलित की मौत के मामले की जांच के लिए बुंदेलखंड जाएगा केंद्रीय दल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भूख से दलित की मौत के मामले की जांच के लिए बुंदेलखंड जाएगा केंद्रीय दलgaonconnection, भूख से दलित की मौत के मामले की जांच के लिए बुंदेलखंड जाएगा केंद्रीय दल

नई दिल्ली (भाषा)। खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि बुंदेलखंड के बांदा ज़िले में भूख से एक दलित की कथित मौत के मामले की जांच के लिए एक दल वहां भेजा जाएगा।

राज्यसभा में शुक्रवार शून्यकाल के दौरान भाजपा के प्रभात झा द्वारा बुंदेलखंड में बांदा जिले के एला गाँव में भूख के कारण एक दलित की कथित मौत का मुद्दा उठाए जाने पर पासवान ने कहा कि देश में तमिलनाडु और केरल राज्यों को छोड़ कर सभी राज्यों में खाद्य सुरक्षा कानून लागू है।

उन्होंने इस बात पर हैरत जताई कि सब्सिडी युक्त दरों पर वितरण के लिए पूरा 100 फीसदी खाद्यान उठाया जाता है फिर भूख से मौत कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा 'हम एक दल को बुंदेलखंड भेजेंगे।' उन्होंने कहा कि बिहार से ऐसी खबर आने के बाद वहां भी एक दल भेजा गया था।

पासवान ने कहा, ''दल यह भी पता लगाएगा कि प्रभावित परिवार को कब से खाद्यान्न नहीं दिया गया था।'' इससे पहले झा ने कहा कि बांदा जिले में भूख से एक दलित की मौत हो गई और पुलिस मामले को रफा दफा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भूख से मौत पर किसी की भी आंख से आंसू क्यों नहीं गिरे।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.