बिहार में रैली के लिए किसानों ने मोदी को नहीं दी ज़मीन
गाँव कनेक्शन 5 March 2016 5:30 AM GMT

बिहार। बिहारके किसानों ने अपनी हरी फसल काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रैली के लिए ज़मीन देने से मना कर दिया है। किसानों के विरोध के चलते प्रशासन ने रैली स्थल को बदलने का फैसला किया है। हालांकि ज़िला प्रशासन ने हरी फसल काटने के बदले किसानों को मुआवज़ा देने की बात कही थी। किसानों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के समय भी पीएम की सभा के लिए फसल का मुआवजा देने की बात कहकर जिला प्रशासन ने फसल को कटवा दिया था लेकिन आज तक उसका मुआवजा नहीं मिला। सुल्तानपुर गाँव के किसानों ने करीब 60 एकड़ में लगी कच्ची फसल को काटने से इंकार कर दिया था।
जिला प्रशासन के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी अब सुल्तानपुर के बजाय छौकिया में जनता को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को बिहार आने वाले हैं। इस दौरान वह पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में हिस्सा लेने के बाद वैशाली जिले के हाजीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। किसानों के विरोध के बाद जिलाधिकारी रचना पाटील और एसपी वैशाली राकेश कुमार दूसरे विकल्पों की तलाश में लग गए हैं।
More Stories